मिल गया ‘Dream11’ का रिप्लेसमेंट, 30 हजार करोड़ नेट वर्थ वाली कंपनी बनेगी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर

मिल गया ‘Dream11’ का रिप्लेसमेंट, 30 हजार करोड़ नेट वर्थ वाली कंपनी बनेगी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर


कुछ सप्ताह पहले ही ऑनलाइन गेमिंग विधेयक के कारण ड्रीम11 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ अपनी डील बीच में ही समाप्त करनी पड़ी थी. अब टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट में खुलासा किया है कि ‘अपोलो टायर्स’ टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर हो सकता है. बताया जा रहा है कि अपोलो टायर्स प्रत्येक मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये अदा कर सकती है. यह पिछली, यानी ड्रीम11 की डील से 50 लाख रुपये ज्यादा होगी. ड्रीम11 प्रत्येक मैच के लिए 4 करोड़ रुपये देता था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ‘Canva’ और JK Tyres’ ने भी टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बनने के लिए बोली लगाई थी. वहीं बिरला ओप्टस पेंट्स भी इन्वेस्ट करने की इच्छुक थी, लेकिन बोली नहीं लगाना चाहती थी. स्पॉन्सरशिप पाने के लिए बोली 16 सितंबर को लगाई गई. वहीं बीसीसीआई ने 2 सितंबर को टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोलियां आमंत्रित की थी. BCCI द्वारा जारी स्टेटमेंट में साफ कहा गया था कि गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियों को बोली लगाने की अनुमति नहीं होगी. 

आपको बताते चलें कि एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर कोई स्पॉन्सर नहीं है. अगर अपोलो टायर्स के साथ डील फाइनल हुई, तो वेस्टइंडीज टूर पर टीम इंडिया ‘Apollo Tyres’ नाम वाली जर्सी पहन कर मैदान में उतर सकती है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा.

अपोलो टायर्स अन्य स्पोर्ट्स टीमों के साथ भी जुड़ी रही है. खातौर पर फुटबॉल क्लब्स में उसकी खास दिलचस्पी रही है. यह कंपनी मैनचेस्टर यूनाइटेड, चेन्नेन एफसी और इंडियन सुपर लीग से भी जुड़ी रही है.

यह भी पढ़ें:

T20I Record: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने किया है ये कारनामा



Source link

Leave a Reply