स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए सैम कोंस्टास ने 109 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया-ए और इंडिया-ए की बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने 5 विकेट खोकर 375 रन बना लिए। टीम से सैम कोंस्टास ने शतक लगाया। वहीं कैम्पबेल केलवे और कूपर कोनोली ने फिफ्टी लगाईं। भारत से लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए।
कोंस्टास-केलवे ने 198 रन की पार्टनरशिप की मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम को ओपनर्स सैम कोंस्टास और कैम्पबेल केलवे ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों 37 ओवर में टीम का स्कोर 198 रन तक पहुंचा दिया। कैम्पबेल 88 रन बनाकर आउट हुए और उनकी कोंस्टास के साथ ओपनिंग पार्टनरशिप टूटी।
कोंस्टस ने फिर कप्तान नाथन मैकस्विनी के साथ पारी संभाली, लेकिन मैकस्विनी 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोंस्टास ने शतक लगाया और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। वे 109 रन बनाकर हर्ष दुबे की गेंद पर बोल्ड हुए। दुबे ने ही ऑस्ट्रेलियन कैप्टन को भी पवेलियन भेजा था।

कैम्पबेल केलवे और सैम कोंस्टास ने 198 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
कोनोली-स्कॉट ने 300 के पार पहुंचाया ओलिवर पीक 17 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 224 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। यहां से कूपर कोनोली ने फिफ्टी लगाई और लियम स्कॉट के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। कोनोली 70 रन बनाकर आउट हुए।
स्कॉट 47 और विकेटकीपर जोश फिलिपी 3 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट कोकर 337 रन बना लिए। पहले दिन इंडिया-ए के लिए हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए। खलील अहमद और गुरनूर बरार को 1-1 विकेट मिला। दूसरे दिन का खेल बुधवार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।

हर्ष दुबे ने पहले दिन 3 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंडिया-ए: अभिमन्यू ईस्वरन, साई सुदर्शन, नारायण जगदीसन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और गुरनूर बरार।
ऑस्ट्रेलिया-ए: सैम कोंस्टास, कैम्पबेल केलवे, नाथन मैकस्विनी (कप्तान), ओलिवर पीक, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, लियम स्कॉट, जैवियर बार्टलेट, फर्गस ओ नील, कोरी रोचीसिओली, टॉड मर्फी।