
Reddit पर ऐसे ही सवाल ने हंगामा मचा दिया है. बता दें कि वैसे तो यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अलग-अलग तरह के सवाल पूछते हैं और एक्सपर्ट्स के साथ-साथ आम यूजर्स भी अपने अनुभव साझा करते हैं. लेकिन इस बार पूछे गए सवाल ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या सच में AC को उल्टा फिट करने से वह हीटर की तरह काम करने लगेगा.

असल में यह सवाल विंडो AC को ध्यान में रखकर पूछा गया था. आमतौर पर विंडो AC को खिड़की पर लगाने के लिए एक खास फ्रेम का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी डिजाइन ऐसी होती है कि AC के पिछले हिस्से को कमरे के भीतर की तरफ फिट करना संभव ही नहीं होता. यानी तकनीकी रूप से देखा जाए तो AC को उल्टा लगाना लगभग नामुमकिन है. लेकिन मान लीजिए किसी तरह कोई इसे उल्टा फिट कर भी दे, तो क्या यह हीटर बनकर गर्म हवा देगा?

तकनीक की नजर से इसका जवाब साफ है नॉर्मल AC उल्टा लगाकर हीटर नहीं बनाया जा सकता. ऐसा करने पर AC का कूलिंग और हीटिंग का पूरा सिस्टम गड़बड़ा जाएगा. साधारण AC को सिर्फ कमरे की गर्म हवा खींचकर उसे ठंडा करने और बाहर की ओर निकालने के लिए डिजाइन किया जाता है.

अगर इसे उल्टा लगा दिया जाए तो न तो यह बाहर की हवा खींच पाएगा और न ही कमरे को गर्म कर सकेगा. बल्कि, ज्यादा दबाव पड़ने से इसका कंप्रेसर खराब हो सकता है और पूरा AC बेकार भी हो सकता है.

कमरे को गर्म करने के लिए खास तरह के Hot & Cold AC उपलब्ध होते हैं. इनमें अलग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिससे यह गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म हवा दे सकें. इन AC को उल्टा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि इन्हें दोनों मौसमों के हिसाब से बनाया ही जाता है.

Reddit पर उठे इस सवाल का जवाब यही है कि AC को उल्टा लगाकर हीटर बनाना न तो व्यावहारिक रूप से संभव है और न ही तकनीकी तौर पर. अगर आपको AC से हीटर का काम भी लेना है तो उसके लिए मार्केट में बने खास Hot & Cold AC ही सही विकल्प हैं.
Published at : 17 Sep 2025 07:41 AM (IST)