High Heels Side Effects: हर दिन पहनती हैं हाई हील्स, जानिए इससे सेहत को कैसे होता है नुकसान

High Heels Side Effects: हर दिन पहनती हैं हाई हील्स, जानिए इससे सेहत को कैसे होता है नुकसान


High Heels Side Effects: किसी भी पार्टी, ऑफिस या खास मौके पर हील्स पहनने से लुक ग्लैमरस और पर्सनालिटी चार्मिंग लगती है. लेकिन रोजाना हाई हील्स पहनने से आपकी सेहत पर गहरा असर पड़ सकता है? यह स्टाइलिश फुटवियर धीरे-धीरे आपके शरीर में कई समस्याओं की वजह बन सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि High Heels Side Effects को नजरअंदाज करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

पैरों और टखनों पर असर

  • रोजाना हाई हील्स पहनने से पैरों और टखनों पर लगातार दबाव पड़ता है
  • एडी में दर्द की समस्या आम हो जाती है
  • लंबे समय तक पहनने से पैर की हड्डियों और मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है
  • इससे पैरों में सूजन और लगातार दर्द रहने लगता है

ये भी पढ़े- Skin Diseases: स्किन डिजीज अब गंभीर बीमारियों में शामिल, WHO ने सनस्क्रीन और मॉश्चराइजर को माना जरूरी दवा

रीढ़ और कमर दर्द

  • हाई हील्स पहनने से शरीर का बैलेंस बिगड़ता है, जिससे रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है
  • लगातार हील्स पहनने से Lower Back Pain और कमर दर्द बढ़ सकता है
  • स्पाइन की नैचुरल पोजिशन बदलने से हड्डियों में दर्द हो सकता है
  • लंबे समय तक यह आदत Posture Problems का कारण भी बन जाती है

घुटनों और जोड़ो पर दबाव

  • जब महिलाएं हाई हील्स पहनकर चलती हैं तो वजन का ज़्यादातर दबाव घुटनों पर पड़ता है
  • इससे Knee Pain और आर्थराइटिस जैसी समस्या जल्दी हो सकती है
  • जो महिलाएं पहले से ही घुटनों के दर्द से जूझ रही हैं, उनके लिए हील्स खतरनाक साबित हो सकती हैं

रक्त संचार और नसों पर असर

  • हाई हील्स में लंबे समय तक रहने से पैरों में खून का प्रवाह सही तरीके से नहीं हो पाता
  • इससे ब्लड सर्कुलेशन की समस्या बढ़ जाती है
  • पैरों में झनझनाहट, सुन्नपन और नसों में दर्द की शिकायत होने लगती है

सेहत का ख्याल कैसे रखें

  • रोजाना हाई हील्स पहनने से बचें
  • पैरों को आराम देने के लिए दिन में कुछ समय बिना जूते-चप्पल के रहें
  • पैरों और टखनों की नियमित एक्सरसाइज करें
  • बहुत ऊंची हील्स की जगह मध्यम ऊंचाई हील्स चुनें
  • पैरों की मसाज और गर्म पानी में डुबोकर आराम देना भी फायदेमंद है

हाई हील्स पहनना आपकी खूबसूरती और आत्मविश्वास को जरूर बढ़ाता है, लेकिन इसका लगातार इस्तेमाल आपके शरीर के लिए खतरे की घंटी बन सकता है. पैरों, घुटनों, कमर और रीढ़ की सेहत बिगाड़ने से बचने के लिए इन्हें सीमित समय और खास मौकों पर ही पहनें.

इसे भी पढ़ें- Fertility Trend in Delhi after 35: दिल्ली में बढ़ रहा देर से मां बनने का ट्रेंड, चौंका देंगे आंकड़े, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Reply