film Saiyaara completed 50 days of release ahaan panday aneet padda | सैयारा को रिलीज हुए 50 दिन पूरे: अहान-अनीत ने इमोशनल पोस्ट के जरिए फैंस का किया शुक्रिया, लिखा- ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी

film Saiyaara completed 50 days of release ahaan panday aneet padda | सैयारा को रिलीज हुए 50 दिन पूरे: अहान-अनीत ने इमोशनल पोस्ट के जरिए फैंस का किया शुक्रिया, लिखा- ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा को रिलीज हुए आज 50 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर स्टार कास्ट अहान पांडे और अनीत ने फिल्म की सफलता को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा।

अहान पांडे ने एक्ट्रेस अनीत पड्डा के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आज हमारी फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं। एक ऐसी फिल्म, जिसने हमें इस दुनिया से मिलवाया और इस दुनिया को हमसे। जो प्यार हमें मिला है, वो इस बात का सबूत है कि अगर आप जादू पर विश्वास करते हैं, अगर आप उसे महसूस करते हैं, तो शायद दुनिया भी उसे आपके साथ महसूस करने लगे।

आज का यह पल हमारे लिए एक शांत और भावुक क्षण है। हम आंखें बंद करते हैं और हमें सिर्फ आप नजर आते हैं। जिस तरह आपने हमारे साथ सब कुछ महसूस किया, हमारे लिए अनोखा था, उसे अपना बनाया और हमारी कमजोरियों के बावजूद हमें स्वीकार किया, यह याद दिलाने के लिए कि ईमानदारी और प्यार इस दुनिया में किसी भी चीज से ज्यादा शक्तिशाली है। यह पल, याद और सीख हमारे साथ हमेशा रहेंगे।

18 जुलाई को रिलीज हुई थी फिल्म

फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म देखने पहुंचे दर्शक थिएटर में अपनी सीटों से उठकर स्क्रीन के पास जाकर डांस करते नजर आए। इतना ही नहीं, कई लोग भावुक होकर रोते हुए भी दिखाई दिए, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया वायरल हुए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply