Haryana Wrestler Antim defeated Chinese player Zhang Jin | हिसार की अंतिम ने चीनी खिलाड़ी को किया चित्त: क्रोएशिया में विश्व चैंपियनशिप में 9-8 से जीता मुकाबला; भारत की इकलौती सेमीफाइनलिस्ट – Hisar News

Haryana Wrestler Antim defeated Chinese player Zhang Jin | हिसार की अंतिम ने चीनी खिलाड़ी को किया चित्त: क्रोएशिया में विश्व चैंपियनशिप में 9-8 से जीता मुकाबला; भारत की इकलौती सेमीफाइनलिस्ट – Hisar News


हरियाणा की अंतिम पंघाल वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची।

क्रोएशिया में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के हिसार की रहने वाली पहलवान अंतिम पंघाल बुधवार को सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अंतिम ने मैच के दौरान अंतिम बचे 4 सेकेंड में चीन की झांग जिन को कड़े मुकाबले में पटखनी दी है।

.

53 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में अंतिम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है और आज रात को ही अंतिम का फाइनल के लिए मुकाबला खेला जाएगा। अंतिम पंघाल ने चीनी पहलवान को 9-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वह इन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं। अंतिम के पिता रामनिवास पंघाल ने बताया कि उनको बेटी की सफलता पर गर्व है। रामनिवास ने बताया कि अभी उनकी बेटी से बात नहीं हुई है। कोच के माध्यम से ही बेटी के मैच के बारे में पता है। रामनिवास ने कहा कि आगे के दो मैच बहुत महत्वपूर्ण है और बेटी के लिए वह प्रार्थना करेंगे।

इस तरह से सेमिफाइनल में पहुंची अंतिम…

मैच के शुरुआत में लीड ली : अंतिम पंघाल ने मैच के शुरुआत से ही चीन की पहलवान से लीड बनाकर चल रही थी। मैच में शुरुआती स्कोर 6-0 का रहा। मगर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा तो चीनी पहलवान ने पूरा जोर लगा दिया।

हाफ टाइम में चीनी पहलवान आक्रामक हुई : मैच के दौरान हाफ टाइम में चीनी पहलवान ने कम बैक करते हुए 2 प्वाइंट हासिल कर लिए। इस तरह स्कोर 6-2 हो गया। अंतिम अब भी मुकाबले में 4 प्वाइंट से आगे चल रही थी।

चीनी पहलवान आगे निकली : इसके बाद चीनी पहलवान झांग के शानदार आक्रामक मूव ने उन्हें 1 अंक की मामूली बढ़त दिला दी। इस तरह स्कोर 7-8 हो गया। इसके बाद चीनी पहलवान अंतिम को दांव लगाने का कोई मौका नहीं दे रही थी।

अंतिम 4 सेकेंड में जीती : अंतिम एक प्वाइंट से पिछड़ गई। इसके बाद मैच खत्म होने में 4 सेकेंड ही बचे थे कि अंतिम पंघाल ने टेक-डाउन करके मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंच गई। अंतिम का मुकाबला अब सेमीफाइनल में होगा।



Source link

Leave a Reply