Asia Cup 2025: मैच से पहले की ब्लैकमेलिंग, भारतीय कप्तान पर फाइन लगाने की मांग, कई ड्रामेबाजी के बाद पाकिस्तान ने खेला एशिया कप का मैच

Asia Cup 2025: मैच से पहले की ब्लैकमेलिंग, भारतीय कप्तान पर फाइन लगाने की मांग, कई ड्रामेबाजी के बाद पाकिस्तान ने खेला एशिया कप का मैच


Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने आखिरकार यूएई को हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है, लेकिन मैच से पहले का पूरा दिन और रात पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ड्रामे से भरी रही. कभी रेफरी बदलने की मांग, तो कभी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फाइन लगाने की तक की बात,  पाकिस्तान ने मैदान के बाहर खूब हंगामा खड़ा किया.

मैच से पहले की ब्लैकमेलिंग, भारतीय कप्तान से मांगा फाइन

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यूएई से होने वाले अहम मुकाबले से पहले PCB ने दो अजीबोगरीब डिमांड रखी थी.

पहली डिमांड – मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाकर वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को पाकिस्तान के मैच में रेफरी बनाया जाए.

दूसरी डिमांड – भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फाइन लगाया जाए, क्योंकि उनके मुताबिक सूर्यकुमार ने “राजनीतिक टिप्पणी” कर खेलभावना का उल्लंघन किया है.

यह सब ऐसे वक्त पर हुआ जब पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट से हटने का मतलब करीब 130-140 करोड़ रुपये का नुकसान था. यही वजह रही कि तमाम ब्लैकमेलिंग और धमकियों के बावजूद टीम आखिरकार मैदान पर 1 घंटे की देरी से उतरी.

मैच में क्या हुआ?

दुबई में हुए इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, लेकिन फखर जमां ने जिम्मेदारी संभालते हुए अर्धशतक जमाया. उन्होंने 50 रन बनाए, जबकि आखिर में शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों पर 29 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान की पारी 20 ओवर में 146/9 पर सिमट गई थी.

यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को परेशान कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ज्यादा खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 105 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान ने मुकाबला 41 रन से जीत लिया और सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

अब भारत से होगी भिड़ंत

इस जीत के बाद अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से सुपर-4 में होगा. भारत पहले ही ग्रुप ए से सुपर-4 में जगह बना चुका है. दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को दुबई में हाई-वोल्टेज भिड़ंत देखने को मिलेगी. 



Source link

Leave a Reply