aryan khan directorial debut bads of bollywood premiere | आर्यन खान की सीरीज के प्रीमियर में सितारों का जमावड़ा: चर्चा में आई रैना की टी-शर्ट, इवेंट में आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा भी पहुंचीं

aryan khan directorial debut bads of bollywood premiere | आर्यन खान की सीरीज के प्रीमियर में सितारों का जमावड़ा: चर्चा में आई रैना की टी-शर्ट, इवेंट में आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा भी पहुंचीं


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में बुधवार रात शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर हुआ। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे।

प्रीमियर में शाहरुख खान पूरे परिवार गौरी, आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ पहुंचे। इसके अलावा अजय देवगन, काजोल, बॉबी देओल, करन जौहर, फराह खान, राजू हिरानी, फरहान अख्तर, शिवानी दांडेकर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनन्या पांडे, चंकी पांडे और अंबानी परिवार सहित कई हस्तियों ने शिरकत की।

रैना की टी-शर्ट पर लिखा था- “सेय नो टू क्रूस”

वहीं, रेड कार्पेट पर कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर समय रैना भी चर्चा में रहे। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था- “सेय नो टू क्रूस”।

अब लोग सोशल मीडिया पर इसको 2021 के कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस से जोड़ रहे हैं, जिसमें आर्यन खान का नाम सामने आया था। रैना ने इस पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन उनकी टी-शर्ट ने सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रही है।

लारिसा ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं

प्रीमियर के दौरान आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी मौजूद रहीं। लारिसा ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में खूबसूरत अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं।

इस मौके पर शाहरुख खान ने आर्यन को अपना फोटोग्राफर बनने को कहा। आर्यन ने पैपराजी के सामने अपने पिता की कई तस्वीरें खींचीं।

बता दें कि सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, मनोज पहवा, गौतमी कपूर और राघव जुयाल अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply