21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्टर इमरान हाशमी और यामी गौतम जल्द फिल्म ‘हक’ में नजर आएंगे। यह फिल्म मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है।
फिल्म का टीजर आज जारी किया गया है। वहीं, यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का डायरेक्शन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है। वहीं, इसको रेशु नाथ ने लिखा है। यह फिल्म जंगली पिक्चर्स, इनोस्म्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के सहयोग से बनाई गई है।

यामी गौतम आखिरी बार फिल्म ‘धूम धाम’ में नजर आई थीं। वहीं, इमरान हाशमी हाल ही में वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए।
यह फिल्म पर्सनल लॉ और सेक्युलर लॉ के बीच बहस पर आधारित है। यह जिग्ना वोरा की किताब ‘बानो: भारत की बेटी’ पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। शाह बानो ने 1980 के दशक में पुरुष प्रधान समाज में अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी थी। आज भी यह सवाल प्रासंगिक है कि क्या न्याय सभी के लिए समान होना चाहिए और क्या समान नागरिक संहिता (UCC) होनी चाहिए।
फिल्म में यामी गौतम धर एक मुस्लिम महिला की भूमिका निभा रही हैं। वह अपने बच्चों और अपने हक के लिए धारा 125 के तहत कोर्ट में बड़ी लड़ाई लड़ती हैं। वहीं, इमरान हाशमी फिल्म में वकील की भूमिका में हैं। फिल्म में शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं।
जंगली पिक्चर्स ने इससे पहले ‘राजी’, ‘तलवार’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण एस. वर्मा ने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, ‘द फैमिली मैन’, ‘राणा नायडू’ जैसे प्रोजेक्ट्स का डायरेक्शन किया है।