कथावाचक अनिरूद्धाचार्य के दरबार में पहुंच कर अपना दर्द सुनाती करनाल की महिला।
हरियाणा के करनाल की एक विवाहिता पति की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर वृंदावन में संत एवं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के दरबार में पहुंची। महिला ने बताया कि पति शराब पीकर आए दिन उसे पीटता है। जबरदस्ती उसे शराब पिलाने की भी कोशिश की। मना करने पर सिर पर कैं
.
अपनी व्यथा सुनाते वक्त पीड़िता फूट-फूटकर रोने लगी। संत ने पूछा- पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दी? तो वह बोली- कई बार करनाल पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस कहती है कि घरेलू मामला है, खुद सुलझाओ।
महिला ने रोते हुए कहा कि सरपंच और मायके वाले भी साथ नहीं दे रहे। इस पर अनिरुद्धाचार्य ने बालीवुड पर तंज किया। बोले- यह बॉलीवुड वाले शराब को बढ़ावा देते हैं। शराब की वजह से ही समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
करनाल के रायसन में ब्याही इस महिला का नाम मिथिलेश है, जो मूलरूप से यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव की है। उसकी करीब 8 साल पहले शादी हुई। वह 2 बच्चों की मां है। महिला के आरोपों पर उसके पति या ससुरालवालों की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के दरबार में मौजूदा श्रोतागण।
सिलसिलेवार पढ़ें विवाहिता का दर्द, जिसे सुन सभी की आंखें नम हो गईं…
पति धमकाता है- गर्दन को काट खाऊंगा
महिला: राधे-राधे गुरुजी, मैं हरियाणा के करनाल से आई हूं। मेरा ससुराल करनाल के रायसन में है, लेकिन मेरा पति मुझे बहुत मारता है। अनिरुद्धाचार्य: पति मारते हैं?
महिला: हां जी। मेरा पति शराब पीकर मुझे बहुत ज्यादा मारता है। मेरे दो लड़के हैं, जो अब ससुराल वालों के पास ही रह गए। अनिरुद्धाचार्य: तो आप यहां आ गए? क्या उन लोगों को पता है कि आप यहां आ रहे हैं?
महिला: उन सबको पता है कि मैं कहां हूं? लेकिन, अब मेरा पति धमकी दे रहा है कि अगर तू वापस आई तो तेरी गर्दन को काट खाऊंगा और तुझे जान से मारूंगा। धमकियों की वजह से मैं सर्दियों में ससुराल से भागी थी। अनिरुद्धाचार्य: किस बात के लिए मारते हैं?
महिला: मेरा पति दारू पीकर आता था। मैं उसे कहती थी कि कुछ खाने-पीने की चीज ले आया कर। दारू की वजह से पूरा घर खराब हो रहा था, लेकिन वह समझने के बजाय मारपीट करता। रात को 2 बजे के बाद बहुत ज्यादा मारता है। पति ने पिटबुल नस्ल का कुत्ता बांध रखा है, उसे खोल देता था, ताकि कोई मोहल्ले वाला मुझे बचाने भी न आ सके। उसने 8 हजार रुपए का कुत्ता खरीदा था। उसने उसे खरीदने के लिए गांजा भी बेचा, जिसमें मैंने उसे सपोर्ट किया। क्योंकि, मेरा धर्म था अपने पति की रक्षा करना, लेकिन उसने मुझे बहुत मारा।

अनिरुद्धाचार्य: क्या आपके सास-ससुर नहीं रोकते थे आपके पति को? महिला: पति अपनी मां को भी पीटता था। ससुर की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसका एक भाई और है और एक बहन है।
अनिरुद्धाचार्य: क्या उसके भाई उसे नहीं समझाते? महिला: वह सबको मारता है और उसने अपने भाई और भाभी को भी घर से निकाला हुआ है। वे पृथ्वी राज चौहान की प्रतिमा के नीचे किराये पर रहते हैं।
अनिरुद्धाचार्य: क्या वह बच्चों को भी मारता है? महिला: मेरे सामने तो मारता था, लेकिन अब पीछे से पता नहीं।
अनिरुद्धाचार्य: आपके बच्चे कितने बड़े है? महिला: एक 8 साल का है और दूसरा 6 साल का है। उनके नाम हनी और सहजप्रीत हैं।

दरबार में अनिरुद्धाचार्य को अपनी बात बताती विवाहिता।
पति ग्राइंडर मशीन लेकर पीछे पड़ा, बोला- तेरे टुकड़े कर दूंगा
अनिरुद्धाचार्य: आप छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर आ गई हैं? महिला: गुरुजी, मैं क्या करती? उसने मेरे सिर में कैंची मारी थी। मेरे पीछे ग्राइंडर मशीन लेकर घूम रहा था और धमकी दे रहा था कि तेरे टुकड़े करूंगा और घर की कच्चे टॉयलेट में दफना दूंगा।
अनिरुद्धाचार्य: क्या अपने मां-बाप को बताया? महिला: मेरे पापा सपोर्ट में थे, लेकिन रक्षाबंधन वाले दिन उनकी डेथ हो गई। मम्मी सपोर्ट नहीं करती और भाई भी कोई बात नहीं सुनते।
किसी गरीब की बेटी को झोली फैलाकर मांगा और फिर ऐसा व्यवहार अनिरुद्धाचार्य: बताओ, मैं आपकी क्या सेवा करूं? महिला: मैं चाहती हूं कि आपके वीडियो के माध्यम से वे लोग मेरे पति की हरकतों के बारे में जानें। क्योंकि, जब शादी का रिश्ता लेकर आए थे तो उन्होंने झोली फैलाकर मांगा था। उस वक्त बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन शादी में जो गहने दिए गए थे वे भी छीन लिए। किसी गरीब की लड़की को झोली फैलाकर मांगा जाता है और फिर उसे घर ले जाकर उसके साथ मारपीट की जाती है।
अनिरुद्धाचार्य: क्या आपको उनके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी? महिला: नहीं, हमें इन लोगों ने गुमराह किया। हम 2 बहनों की शादी हुई थी। छोटे बहन इसके बड़े भाई के साथ ब्याही गई थी और मेरा रिश्ता छोटे के साथ हुआ।

पहले शादी से पहले पड़ताल होती थी, अब फ्रॉड हो रहे
अनिरुद्धाचार्य: अब सभी देख लो, ऐसे होता है विवाह में फ्रॉड। इसलिए बुजुर्ग कहते थे कि विवाह करने से पहले पूरी पड़ताल करनी चाहिए। जांच करनी चाहिए कि लड़का शराब तो नहीं पीता, चरित्रहीन तो नहीं है, उसका किसी ओर के साथ चक्कर तो नहीं है। क्योंकि, एक लड़की की सारी जिंदगी का सवाल है। अब देखो इस लड़की की सारी जिंदगी खराब कर दी उसने। झूठ बोलकर विवाह कर लिया कि मेरे पास ये है ये है। अब देखो शराब पीकर कैंची से मारने का प्रयास कर रहा है। महिला: मेरा पति मुझे कमरे में बंद कर चला गया और शराब के ठेके से दारू लेकर आया और मुझे भी पिलाने की कोशिश की। उसने कहा कि अगर नहीं पिएगी तो तुझे मार दूंगा। मैंने मना किया तो मेरे सिर में कैंची मार दी।
आपकी कथा सुनकर भी मुझे मारता था, हरियाणा वाले किसी की नहीं सुनते
अनिरुद्धाचार्य: अब सोचिए कि इनका साथ न तो इनकी मां देने को तैयार है और न ही भाई और न ही समाज। अब तो पति ही साथ देखा। क्या तुम उसे यहां पर ला सकती हो, हम उसे समझाने का प्रयास करेंगे। महिला: वह बिल्कुल भी नहीं आएगा यहां। अपनी चलाता है। हरियाणा वाले किसी की नहीं सुनते। जब आपकी कथा टीवी में चलती थी और कई बार आप प्रवचनों में कह देते थे कि लड़कियों का घर मां की वजह से उजड़ता है, यह बात सुनकर वह मुझे ही मारने लग जाता था। जबकि, मेरी मां मेरे पास कभी कोई कॉल नहीं करती थी। जब भी मैं अपनी मां से बात करती थी तो टॉयलेट में छिपकर बात करनी पड़ती थी। मेरी मां ने कभी मुझे गलत शिक्षा नहीं दी। मेरे पिता भी अगर त्योहार पर आते तो वह भी चुपचाप आते थे और चले जाते थे।
अनिरुद्धाचार्य: मैं तो कथा में यह भी कहता हूं कि महिला का सम्मान करना चाहिए। महिला: ये बात नहीं सुनता था और जो चुगली की बातें होती थीं, वे ही सुनता था और सुनकर मुझे मारता था।

बिना बच्चों के मैं मछली सी तड़प रही हूं, मेरे बच्चे दिला दो
अनिरुद्धाचार्य: भगवान से प्रार्थना है कि आप अच्छे से रहें। महिला: गुरु जी, बस मुझे मेरे बच्चे चाहिए।
अनिरुद्धाचार्य: बच्चे तो मिल जाएंगे आपको। महिला: नहीं, वह नहीं देगा। उन बच्चों के बिना मैं मछली के जैसे तड़प रही हूं।
अनिरुद्धाचार्य: वह क्यों नहीं दे रहा? महिला: बोल रहा है कि तू क्या इनको अपने घर से लेकर आई थी।
अनिरुद्धाचार्य: उसे बोलना तू क्या अपने बाप के घर से लेकर आया था। महिला: मुझे अपने लड़के चाहिए दोनों। वो बोल रहा है- मैं बच्चों को नहीं दूंगा। ये मेरे हैं।
पुलिस भी बेकार है, सरपंच बाहर से ही पुलिस को लौटा देता है
अनिरुद्धाचार्य: आप उसे समझाने का प्रयास करो, अगर नहीं मान रहा तो पुलिस की सहायता लो। महिला: वहां की पुलिस भी बेकार है जी। सरपंच है, वह भी बाहर से ही पुलिस को भेज देता था। हमारे यहां के प्रधान तो भागकर हमारी बातें सुनते हैं, लेकिन वहां के सरपंच एकदम बेकार हैं।

अनिरुद्धाचार्य: आप थाने से ऊपर के अधिकारियों को भी तो शिकायत कर सकते हैं। महिला: मैं करनाल के पुलिस अधिकारियों से भी मिली। वहां भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। कहते हैं कि तुम्हारे घर का मैटर है आपस में सुलझा लो। 50 बार तो पंचायतें हो चुकी हैं। पति के साथ घर भी गई। वह दो दिन तो शांत रहता था, लेकिन तीसरे दिन फिर से दारू पीकर मुझे मारता था।
शराब बुरी चीज, बॉलीवुड वालों से बोलो- इस बहन का घर बिगड़ रहा
अनिरुद्धाचार्य: देखो शराब कितनी बुरी है? शराब का विरोध हम करते हैं तो बॉलीवुड के लोग और न्यूज वाले संतों का ही विरोध करने लगते हैं। जबकि, सोचिए बॉलीवुड के लोग क्या-क्या कहते हैं कि शिवजी पर दूध क्यों चढ़ाते हो, गरीबों में बांट दो। बॉलीवुड वालों से बोलो कि तुम्हारी शराब के चक्कर में इस बहन का घर बिगड़ गया। अब बताओ जो पैसा शराब में खर्च होता है, वह गरीब में क्यों नहीं बांट दिया जाए?
इसलिए, शराब का प्रचार कौन करता है, बॉलीवुड करता है। शराब पीना कितना नुकसानदायक है, इसका जीता जागता उदाहरण है। अब भगवान से यही प्रार्थना है कि आपके पति को सद्बुद्धि आए और वे सही रास्ते पर आए।

एसपी बोले- जांच कराएंगे, यदि शिकायत आई तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि अभी यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने संबंधित थाने को जांच के आदेश दे दिए हैं। अगर महिला ने शिकायत की है और उस पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है तो उसकी भी जांच करवाई जाएगी।
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढ़ें…
हरियाणवी एक्ट्रेस अनिरुद्धाचार्य से बोलीं- लोग मेरे मीम्स बना रहे:कथावाचक बोले- कुत्तों को क्या जवाब देना; भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने छुआ था

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के साथ कमर पर छूने से हुए विवाद के बाद हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचीं। उन्होंने अनिरुद्धाचार्य से पूछा कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बेवजह ट्रोल कर रहे हैं और अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। ऐसे में क्या करना चाहिए? पूरी खबर पढ़ें…