Celebs attended Manish Malhotra’s Diwali party, malaika arora to kareena and ananya pandey see inside photos | मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में पहुंचे सेलेब्स: मलाइका का दिखा ग्लैमरस अंदाज, बॉबी देओल-प्रीति का हुआ रीयूनियन, अनन्या-सुहाना का ट्रेडिशनल लुक

Celebs attended Manish Malhotra’s Diwali party, malaika arora to kareena and ananya pandey see inside photos | मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में पहुंचे सेलेब्स: मलाइका का दिखा ग्लैमरस अंदाज, बॉबी देओल-प्रीति का हुआ रीयूनियन, अनन्या-सुहाना का ट्रेडिशनल लुक


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शनिवार को अपने घर में शानदार दीवाली पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की। इस दौरान मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर से लेकर रेखा तक का ग्लैमरस और फेस्टिव लुक देखने को मिला।

एक नजर पार्टी में पहुंचे सेलेब्स के लुक पर-

कृति सेनन स्टोन स्टड बॉडी फिटेड आउटफिट में पार्टी में पहुंचीं।

कृति सेनन स्टोन स्टड बॉडी फिटेड आउटफिट में पार्टी में पहुंचीं।

सारा अली खान बनारसी हल्के नारंगी रंग के लहंगे में पहुंची थीं।

सारा अली खान बनारसी हल्के नारंगी रंग के लहंगे में पहुंची थीं।

करीना कपूर सफेद चिकनकारी सूट में पार्टी का हिस्सा बनीं।

करीना कपूर सफेद चिकनकारी सूट में पार्टी का हिस्सा बनीं।

मलाइका अरोड़ा ने मनीष मल्होत्रा की पार्टी में फिश ट्रेल मेटेलिक लहंगा पहना, जिसमें बड़े-बड़े स्टोन का वर्क था। जूलरी कैरी न कर एक्ट्रेस ने अपना लुक सिंपल रखा।

मलाइका अरोड़ा ने मनीष मल्होत्रा की पार्टी में फिश ट्रेल मेटेलिक लहंगा पहना, जिसमें बड़े-बड़े स्टोन का वर्क था। जूलरी कैरी न कर एक्ट्रेस ने अपना लुक सिंपल रखा।

शिल्पा शेट्टी व्हाइट साड़ी में पार्टी का हिस्सा बनीं

शिल्पा शेट्टी व्हाइट साड़ी में पार्टी का हिस्सा बनीं

बॉबी देओल भी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे। इस दौरान सोल्डर को-स्टार प्रीति जिंटा ने भी साथ पोज दिए।

बॉबी देओल भी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे। इस दौरान सोल्डर को-स्टार प्रीति जिंटा ने भी साथ पोज दिए।

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा साथ पार्टी में पहुंचें। रितेश और जेनेलिया ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहने थे।

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा साथ पार्टी में पहुंचें। रितेश और जेनेलिया ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहने थे।

तारा सुतारिया ने दिवाली पार्टी में बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ एंट्री ली। तारा ने डिजाइनर गोल्डन लहंगा पहना था, जबकि वीर ने व्हाइट ट्रेडिशन आउटफिट पहने थे।

तारा सुतारिया ने दिवाली पार्टी में बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ एंट्री ली। तारा ने डिजाइनर गोल्डन लहंगा पहना था, जबकि वीर ने व्हाइट ट्रेडिशन आउटफिट पहने थे।

ओरी सफेद कुर्ते में पार्टी में पहुंचे। इस दौरान उनके गिटार वाले मोबाइल केस पर हर किसी की निगाहें टिकीं।

ओरी सफेद कुर्ते में पार्टी में पहुंचे। इस दौरान उनके गिटार वाले मोबाइल केस पर हर किसी की निगाहें टिकीं।

अनन्या पांडे ने पार्टी में बॉडी फिटेड गोल्डन लहंगा पहना। ट्रेडिशन लुक में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस दिखीं।

अनन्या पांडे ने पार्टी में बॉडी फिटेड गोल्डन लहंगा पहना। ट्रेडिशन लुक में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस दिखीं।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नीली साड़ी में पार्टी का हिस्सा बनीं। उन्होंने खुले बाल के साथ लुक सिंपल रखा था।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नीली साड़ी में पार्टी का हिस्सा बनीं। उन्होंने खुले बाल के साथ लुक सिंपल रखा था।

रेखा से मुलाकात करते हुए करण जौहर।

रेखा से मुलाकात करते हुए करण जौहर।

काजोल बेटी निसा के साथ मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचीं। उन्होंने गोल्डन और उनकी बेटी ने सिल्वर साड़ी पहन रखी थी।

काजोल बेटी निसा के साथ मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचीं। उन्होंने गोल्डन और उनकी बेटी ने सिल्वर साड़ी पहन रखी थी।

गौरी खान ने पार्टी में लाल साड़ी पहनी। इसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी पेयर की थी।

गौरी खान ने पार्टी में लाल साड़ी पहनी। इसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी पेयर की थी।



Source link

Leave a Reply