Asia Cup: पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अंपायर के स‍िर पर मारी गेंद! वसीम अकरम ने किया भद्दा कमेंट, मचा बवाल

Asia Cup: पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अंपायर के स‍िर पर मारी गेंद! वसीम अकरम ने किया भद्दा कमेंट, मचा बवाल


एशिया कप 2025 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के विकेट कीपर मोहम्मद हारिस का एक थ्रो अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के सिर पर जाकर लगा, जिसके तुरंत बाद मेडिकल टीम वहां पहुंची. अंपायर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. बता दें कि ये मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था, क्योंकि हैंडशेक विवाद को लेकर पीसीबी मैच रेफ़री से नाराज थी और बॉयकॉट का सोच रही थी. जब गेंद अंपायर के सिर पर लगी, तब कमेंटरी कर रहे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भद्दा कमेंट किया.

ये घटना यूएई की पारी के दौरान हुई. पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में पाकिस्तान के विकेट कीपर मोहम्मद हारिस द्वारा फेंकी गई गेंद सीधा अंपायर के सिर के पीछे जाकर लगी, उन्होंने तुरंत निचे मुंह कर लिया. पाकिस्तानी प्लेयर उनके पास पहुंचा, और तुरंत मेडिकल टीम को बुलाने के लिए इशारा कर दिया. पाकिस्तान टीम के फिजियो आए, जिन्होंने कंकशन टेस्ट किया लेकिन इसके बाद अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

वसीम अकरम ने क्या कहा था?

जब ये हुआ तब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने कहा, “सीधे अंपायर के सिर पर जाकर गेंद लगी, क्या थ्रो था. बुल्सआई.” ये बात फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है. अधिकतर लोगों का मानना है कि दिग्गज खिलाड़ी को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था.

यूएई को हराकर पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंची

टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन फखर जमन (50) के अर्धशतक और शाहीन शाह अफरीदी की 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी से टीम 146 रन बना पाई. जवाब में यूएई की टीम 105 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप ए से सुपर-4 में जाने वाली दूसरी टीम बनी, इससे पहले टीम इंडिया अपनी जगह कंफर्म कर चुकी है. भारत बनाम पाकिस्तान सुपर-4 का मैच 21 सितंबर को होगा.





Source link

Leave a Reply