स्पोर्ट्स डेस्क50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांग्लादेश एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में आज छह बार की चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी। ग्रुप बी का यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप खिताब की तलाश में लगे बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराया था। वहीं, श्रीलंका का यह पहला मैच होगा।
बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में भले ही आसानी से जीत हासिल की, लेकिन पेसर तस्कीन अहमद और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन विकेट लेने के बावजूद काफी रन दिए थे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ ऐसी कोई भी गलती बांग्लादेश को भारी पड़ सकती है। वहीं, श्रीलंका की टीम तीनों डिपार्टमेंट में संतुलित नजर आ रही है।
श्रीलंका-बांग्लादेश का एशिया कप में 17 बार सामना हुआ एशिया कप में दोनों टीमों का 17 बार सामना हुआ हैं, 15 बार वनडे और 2 बार टी-20 फॉर्मेट में। वनडे फॉर्मेट में 13 मुकाबले श्रीलंका ने जीते, महज 2 मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली। वहीं, टी-20 में 1-1 मैच का रिकॉर्ड है। पिछला एशिया कप वनडे फार्मेट में खेला गया था। जिसमें दोनों टीमों का सामना दो बार हुआ और दोनों बार श्रीलंका को जीत मिली थी। हालांकि इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।
वहीं, 2007-25 के बीच दोनों टीमों के बीच कुल 20 टी-20 मैच खेले गए। इसमें भी श्रीलंका हावी रही। टीम ने 12 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते।

श्रीलंका की टीम में संतुलन श्रीलंका की टीम में अच्छे बल्लेबाज, अनुभवी ऑल-राउंडर और बॉलर्स (स्पिन और पेस) हैं। स्पिनर वानिंदु हसरंगा, महिश तीक्षणा और दुनिथ वेल्लालागे की मौजूदगी टीम के स्पिन डिपार्टमेंट काफी स्ट्रॉग बनाती है। हसरंगा तो 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से 21 विकेट ले चुके हैं।
बैटिंग में टॉप ऑर्डर भी अच्छा कर रहा है। पथुम निसांका, कुसल मेंडिस जैसे खिलाड़ी जिनके पास स्ट्राइक रोटेट करने और पावरप्ले में दबाव बनाने की क्षमता है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद निसांका 573, परेरा 403, मेंडिस 378 रन बना चुके हैं। कप्तान चरिथ असलंका ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

जुलाई में बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को हराया था बांग्लादेश के पास तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, और शोरिफुल इस्लाम जैसे पेसर हैं जो शुरुआती ओवरों में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। टीम के गेंदबाज तस्कीन अहमद पिछले वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए हैं। हालांकि उन्हें आज के मैच में रन पर अंकुश लगाना होगा।
टीम बैटिंग डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के 4 बैटर्स 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। तंजिद हसन 425, कप्तान लिटन दास 425, परवेज हसन 386 और जाकिर अली ने 326 बनाए हैं। लिटन दास ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक (57 रन) लगाया था।
हाल की (जुलाई) टी-20 सीरीज में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था। टॉप ऑर्डर अच्छी शुरुआत करें तो मुकाबला मुश्किल हो सकता है श्रीलंका के लिए।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
- श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, महीश तीक्षणा, दुशमंथा चमीरा और मथीश पथिराना।
- बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड पिच से आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को बाउंस और कुछ स्विंग मिलती है। जैसे-जैसे इनिंग आगे बढ़ती है, पिच धीमी होती जाती है, इससे बीच और आखिरी के ओवरों में स्पिनर्स को फायदा होने लगता है।
यहां ओस आना आम बात है, जिससे दूसरी पारी में बॉलिंग मुश्किल हो जाती है। बॉल की ग्रीप नहीं बनती है और बॉल स्लिप करती है। वहीं, थोड़ी बैटर्स के लिए आसानी हो जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी।
अबू धाबी के इस स्टेडियम में अब तक 70 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 30 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 40 मैच में पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती है।
अबू धाबी में मौसम काफी गर्म रहेगा 13 सितंबर को अबू धाबी का मौसम साफ रहेगा। हालांकि गर्मी बहुत ज्यादा रहेगी। दोपहर के समय तापमान लगभग 38 से 40° डिग्री सेल्सियस तक तक रहेगा। शाम होते-होते तापमान थोड़ा गिरेगा, लेकिन रात में भी यह लगभग 33-34°C के आसपास ही रहेगा। हल्की हवाएं चलेंगी और रात में ओस भी आएगी।