BCCI President Election Meeting 2025 Update; Amit Shah | Jay Shah | BCCI एनुअल जनरल मीटिंग से पहले दिल्ली में बैठक: AGM 28 सितंबर को मुंबई में, एशिया कप फाइनल भी इसी दिन

BCCI President Election Meeting 2025 Update; Amit Shah | Jay Shah | BCCI एनुअल जनरल मीटिंग से पहले दिल्ली में बैठक: AGM 28 सितंबर को मुंबई में, एशिया कप फाइनल भी इसी दिन


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष के चयन को लेकर दिल्ली में चर्चा तेज हो गई है। BCCI के नए प्रेसिडेंट का चुनाव 28 सितबंर को मुंबई में होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान होगा।

क्रिकबज के अनुसार, AGM से पहले 20 सितंबर को दिल्ली में भाजपा के सदस्यों के साथ BCCI के शीर्ष अधिकारियों की एक मीटिंग रखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह मीटिंग गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होगी। जहां अगले BCCI अध्यक्ष का नाम काफी हद तक साफ होने की उम्मीद है।

चार नामों की चर्चा तेज अगले BCCI अध्यक्ष के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह के नाम की अटकलें जारी हैं। हालांकि इस मीटिंग में गांगुली को आमंत्रित किया जाएगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। इन दोनों नाम के अलावा कर्नाटक के पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर रघुराम भट्ट और पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के नाम पर भी कुछ चर्चा हुई है। ऐसे में गांगुली, हरभजन, भट्ट, मोरे या कोई और नाम यह फैसला शनिवार रात दिल्ली में होने की उम्मीद है।

सौरव गांगुली 2019 से 2022 तक BCCI अध्यक्ष रहे।

सौरव गांगुली 2019 से 2022 तक BCCI अध्यक्ष रहे।

प्रेसिडेंट कौन होगा यह तय नहीं पिछले दिनों 70 साल के रोजर बिन्नी के BCCI प्रेसिडेंट का पद छोड़ने के बाद राजीव शुक्ला को एक्टिंग प्रेसिडेंट बनाया गया। लोढा कमेटी के अनुसार 70 साल के बाद कोई उम्मीदवार BCCI में प्रेसिडेंट का पद नहीं संभाल सकता है। इसलिए बिन्नी को पद छोड़ना पड़ा।

एशिया कप फाइनल के दिन AGM BCCI की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 28 सितबंर को मुंबई में होगी। यह बोर्ड की 94वीं AGM है। इसमें IPL और WPL के गवर्निंग काउंसिल का चुनाव भी होगा। 28 सितंबर को ही दुबई में एशिया कप का फाइनल भी होना है।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

21 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान:एशिया कप में सुपर-4 की दो टीमें फाइनल

एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान ने UAE को हरा दिया। इसी के साथ यह भी तय हो गया कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 21 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करेंगे। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया था। वहीं, ग्रुप-बी में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का मैच है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply