Mohammad Nabi hit 5 consecutive sixes AFG vs SL Asia cup Moments | मोहम्मद नबी ने लगातार 5 छक्के लगाए: इंजर्ड हुए राशिद ने डाइविंग कैच पकड़ा, कुसल परेरा का बाउंड्री पर जगलिंग कैच; मोमेंट्स

Mohammad Nabi hit 5 consecutive sixes AFG vs SL Asia cup Moments | मोहम्मद नबी ने लगातार 5 छक्के लगाए: इंजर्ड हुए राशिद ने डाइविंग कैच पकड़ा, कुसल परेरा का बाउंड्री पर जगलिंग कैच; मोमेंट्स


स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशिया कप के 11वें मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस नतीजे से श्रीलंका के साथ बांग्लादेश ने भी सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली। गुरुवार को अबू धाबी में मोहम्मद नबी ने दुनिथ वेल्लालागे के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाए। वहीं कुसल परेरा ने बाउंड्री पर बेहतरीन जगलिंग कैच पकड़ा।

SL vs AFG मैच के मोमेंट्स…

1. नुवान थुषारा को एक ओवर में 2 विकेट श्रीलंका से नई बॉल लेकर आए तेज गेंदबाज नुवान थुषारा ने पारी के तीसरे ओवर में 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को कुसल परेरा के हाथों कैच कराया। फिर आखिरी बॉल पर करीम जनत को बोल्ड कर दिया। थुषारा ने मैच में 4 विकेट लिए।

नुवान थुषारा ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए।

नुवान थुषारा ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए।

2. परेरा का बाउंड्री पर बेहतरीन जगलिंग कैच

कुसल परेरा ने बाउंड्री पर बेहतरीन फ्लाइंग कैच पकड़ा।

कुसल परेरा ने बाउंड्री पर बेहतरीन फ्लाइंग कैच पकड़ा।

11वें ओवर में कुसल परेरा ने बाउंड्री पर बेहतरीन जगलिंग कैच पकड़ा। ओवर की तीसरी बॉल दुष्मंथा चमीरा ने बाउंसर फेंकी। दारविश रसूली ने अपर कट शॉट खेला, लेकिन गेंद थर्ड मैन बाउंड्री पर खड़े परेरा की ओर चली गई। परेरा ने कैच पकड़ा, लेकिन वे मोमेंटम में बाउंड्री के बाहर जाने लगे। उन्होंने गेंद को हवा में उछाला, फिर बाउंड्री के अंदर आए और बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

3. राशिद का नो-लूक सिक्स 15वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने नो-लूक सिक्स लगाया। दसुन शनाका ने ओवर की तीसरी बॉल गुड लेंथ पर लेग स्टंप की ओर फेंकी। राशिद ने पिच पर ही नजर रखी और गेंद को ग्राउंड के बाहर पहुंचा दिया। उन्होंने 23 गेंद पर 24 रन बनाए।

4. राशिद ने बोल्ड होने का DRS लिया 18वें ओवर में अफगानिस्तान के राशिद खान ने बोल्ड होने के बाद रिव्यू ले लिया। दरअसल, ओवर की पहली बॉल नुवान थुषारा ने मिडिल स्टंप की ओर स्लोअर यॉर्कर फेंकी। राशिद ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके पैर पर लग गई। श्रीलंका ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट देने का मन बना लिया। राशिद ने रिव्यू का इशारा भी कर दिया, लेकिन इतने में बॉल लुड़कते हुए स्टंप्स से टकरा गई।

राशिद खान ने बोल्ड होने के बाद DRS ले लिया।

राशिद खान ने बोल्ड होने के बाद DRS ले लिया।

5. नबी ने 20वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने 20वें ओवर में श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगा दिए। नबी ने शुरुआती 3 गेंदों पर लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्के लगा दिए। अगली गेंद वेल्लालागे ने वाइड फेंकी, लेकिन थर्ड अंपायर ने बताया कि इस गेंद पर बॉलर का पैर पॉपिंग क्रीज से बाहर चले गया था। इस कारण गेंद नो-बॉल रही।

ओवर की चौथी गेंद फ्री हिट थी, इस पर नबी ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लगातार चौथा छक्का लगा दिया। ओवर की पांचवीं बॉल शॉर्ट पिच थी, यहां नबी ने मिड-विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच छक्का लगा दिया। आखिरी गेंद वेल्लालागे ने वाइड यॉर्कर फेंक दी। इस पर नबी छक्का नहीं लगा सके, वे इस गेंद पर 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने पारी में 60 रन बनाए।

मोहम्मद नबी ने 20वें ओवर में 5 छक्के लगाए।

मोहम्मद नबी ने 20वें ओवर में 5 छक्के लगाए।

6. राशिद का डाइविंग कैच, बॉलिंग करते हुए इंजर्ड हुए

राशिद खान ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।

राशिद खान ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने 15वें ओवर में डीप मिड-विकेट पोजिशन पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। अगले ही ओवर में बॉलिंग करने के दौरान वे इंजर्ड भी हो गए। जिस कारण वे फील्ड से बाहर चले गए।

राशिद खान बॉलिंग के दौरान इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए।

राशिद खान बॉलिंग के दौरान इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए।

7. अफगानिस्तान के लिए फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया मोहम्मद नबी ने महज 20 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। यह अफगानिस्तान के लिए टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी रही। उनसे पहले इसी एशिया कप में अजमतुल्लाह ओमरजई ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी 20 गेंद पर फिफ्टी लगाई थी। नबी आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंद पर भी फिफ्टी लगा चुके हैं।

8. एक ओवर में सबसे ज्यादा रन नबी ने पारी के 20वें ओवर में 32 रन बटोरे थे। यह अफगानिस्तान से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रहा। पिछला रिकॉर्ड भी नबी के नाम ही था, उन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाए थे।

मुकाबले में उन्होंने नूर अहमद के साथ 8वें विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप की। यह अफगानिस्तान के लिए टी-20 में 8वें विकेट के लिए बेस्ट पार्टनरशिप रही। दोनों से पहले राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 44 रन की पार्टनरशिप की थी।

मोहम्मद नबी एक ओवर में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

मोहम्मद नबी एक ओवर में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply