Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के युवा ओपनर सैम अयूब का बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आ रहा है. टूर्नामेंट के तीनों ग्रुप मैचों में अयूब खाता तक नहीं खोल पाए. ओमान के खिलाफ पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे, भारत के खिलाफ भी गोल्डन डक पर आउट हो गए और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मुकाबले में भी सिर्फ दो गेंद खेलकर बिना रन बनाए चलते बने. लगातार तीन जीरो ने उनकी बल्लेबाजी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
हालांकि, अयूब की गेंदबाजी थोड़ी राहत देने वाली रही है. उनकी स्पिन ने अब तक 6 विकेट दिलाए हैं, लेकिन ओपनर के तौर पर उनकी लगातार नाकामियां पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं. इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने उनका बचाव करते हुए दिलचस्प बयान दिया है.
“कभी ऊंट पर बैठा होता है, कुत्ता काट जाता है” – राशिद लतीफ
राशिद लतीफ ने Revsportz से बातचीत में कहा, “कभी-कभी खिलाड़ी का ऐसा वक्त आता है कि वो ऊंट पर भी बैठा होता है तो भी और कुत्ता काट लेता है. सैम अयूब के साथ भी यही हो रहा है. ये सिर्फ खराब दौर है, जो गुजर जाएगा.”
लतीफ ने आगे कहा कि अयूब लगातार दुर्भाग्यपूर्ण तरीकों से आउट हो रहे हैं, कभी कैच आउट, कभी शॉट टाइमिंग की गड़बड़ी. उन्होंने आगे कहा, “हर खिलाड़ी का बुरा टाइम आता है. किसी बड़े मैच में वो फोड़ेगा. या तो फूट जाएगा या फोड़ देगा.”
कैसे हुए आउट सैम अयूब?
ओमान मैच – फैसल शाह की उछाल भरी गेंद पर कैच आउट.
भारत मैच- हार्दिक पांड्या की गेंद पर शॉट खेलते हुए जसप्रीत बुमराह को कैच थमाया.
यूएई मैच – जुनैद सिद्दीकी की गेंद पर थर्ड मैन पर कैच आउट.
तीनों मौकों पर अयूब के शॉट चयन और किस्मत, दोनों ने उनका साथ नहीं दिया.
सुपर-4 में पाकिस्तान की एंट्री
खराब फॉर्म के बावजूद पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अगले चरण में पहुंची हैं. पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में यूएई को 41 रनों से हराकर सुपर-4 का टिकट कटाया. अब सबकी निगाहें 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हैं, जहां फैंस उम्मीद करेंगे कि सैम अयूब का बल्ला आखिरकार खामोशी तोड़े.