विनेश फोगाट ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के बेटे की पहली तस्वीर सामने आई है। उन्होंने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि, उन्होंने बेटे के चेहरे को एक स्माइली इमोजी से ढंका हुआ था।
.
इस पोस्ट के साथ विनेश ने लिखा-

इसके पिता ने कृष्ण भगवान को हमेशा अपने हृदय में, आस्था में, प्रार्थनाओं में और जीवन के हर पल में धारण किया है। आज वह भक्ति हमारे बेटे के नाम कृधव (कृष्ण + माधव) में जीवित है। ईश्वर करे कि इसका जीवन इसके नाम की तरह दिव्य हो, और उसकी मुस्कान की तरह आनंदमय हो।
बता दें कि विनेश की शादी करीब 7 साल पहले पहलवान सोमवीर राठी से हुई थी। इसके बाद करीब 2 महीने पहले 1 जुलाई को दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। अब करीब 67 दिन बाद विनेश ने बेटे का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

विनेश फोगाट के बेटे कृधव को गोद में लेकर बैठीं सोमवीर राठी की मां।
मां बनने के एक सप्ताह बाद पैरों की फोटो शेयर की विनेश फोगाट ने 1 जुलाई को पहली बार मां बनने के करीब एक सप्ताह बाद ही अपने बेटे की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था- एक हफ्ता पहले हमारा बेटा रोने की मधुर आवाज के साथ आया और जो प्यार वो लाया है वो अनंत है।
विनेश ने आगे लिखा था, ‘एक छोटी सी धड़कन, लाखों भावनाएं। हमने पहले कभी इस तरह की खुशी महसूस नहीं की थी। दुनिया में आपका स्वागत है, छोटे बच्चे!’ डिलीवरी के करीब 2 महीने तक विनेश फोगाट सार्वजनिक जगहों पर भी नहीं गई थीं।

डिलीवरी के करीब एक सप्ताह बाद ही विनेश ने अपने बच्चे के पैरों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
प्रेग्नेंसी एनाउंस करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया विनेश फोगाट ने 6 मार्च 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए की थी। उन्होंने पति सोमवीर राठी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर (एक नए अध्याय के साथ हमारी प्रेम कहानी जारी है)।” पोस्ट में उन्होंने बच्चे के पैरों के निशान और प्यार का प्रतीक भी शेयर किया था।

प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के लिए विनेश यह फोटो शेयर किया था। – फाइल फोटो
विनेश और सोमवीर राठी की यह है लव स्टोरी…
- 17 साल की उम्र में प्यार हुआ: विनेश फोगाट मूल रूप से चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 17 साल की थीं, तब उन्हें पहली बार प्यार हुआ। जुलाना क्षेत्र के बख्ता खेड़ा के रहने वाले पहलवान सोमवीर राठी उन्हें पसंद करते थे। सोमवीर ने ही लव स्टोरी को आगे बढ़ाने की पहल की थी। उन्होंने दोस्तों की मदद से विनेश का मोबाइल नंबर निकाला था, लेकिन वह नंबर विनेश की मां का था।
- राठी बोले- पहलवान जी, दोस्ती करनी है: विनेश ने बताया कि सोमवीर ने पहली बार जब फोन किया तो बोले- पहलवान जी, मुझे आपसे दोस्ती करनी है। हालांकि, विनेश ने पूरी बात सुनने से पहले ही फोन काट दिया। विनेश को डर लग रहा था। वह नहीं चाहती थीं कि उनकी मां को यह बात पता चले।
- मैसेज भेजा- हड्डियां तोड़ दूंगी: फोन काटने के बाद विनेश ने राठी को मैसेज कर बताया कि यह उनकी मां का नंबर है। इस पर दोबारा फोन किया तो हड्डियां तोड़ दूंगी। इसके बाद सोमवीर ने 2 साल तक फोन नहीं किया। हालांकि, हर रोज सुबह मैसेज में एक शायरी लिखकर भेजते थे। विनेश ने उसका कभी जवाब नहीं दिया। धीरे-धीरे विनेश दोस्ती करने के लिए मान गईं।
- नौकरी के दौरान डेटिंग शुरू की: विनेश और सोमवीर को खेल कोटे से रेलवे में नौकरी मिल गई थी। यहां उनकी मुलाकात हुई और करीबियां बढ़ीं। दोनों ने डेटिंग भी शुरू कर दी थी।
- एयरपोर्ट पर प्रपोज किया: साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में विनेश ने गोल्ड मेडल जीता। जब वह मेडल जीतकर भारत लौटीं तो दिल्ली एयरपोर्ट पर राठी ने उन्हें प्रपोज कर दिया और अंगूठी पहना दी।
- 8 फेरे लेकर शादी की: दोनों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की। उन्होंने 8 फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की शपथ पर खत्म हुआ था। तब से ये दोनों एक साथ हैं। सोमवीर भी कुश्ती खिलाड़ी हैं। 2 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं।
