बिहार में विधानसभा चुनाव है और प्रदेश में यात्राओं का दौर जारी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं. वे जहां जा रहे हैं युवाओं से नौकरी-रोजगार की बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि उनकी सरकार आई तो जिसके पास भी डिग्री होगी उन सबको तेजस्वी नौकरी देगा. इस बीच उनके इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. शुक्रवार (19 सितंबर, 2025) को जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरजेडी पर हमला बोला.
‘हर हाथ रोजगार’ देने वाले बयान पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “उन्हें यह कहना चाहिए कि अभी मुझे नेता प्रतिपक्ष बनने का मौका मिला है. मेरे पिता सजायाफ्ता होते हुए भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, माता जी विधान परिषद में पार्टी की नेता हैं और परिवार के अन्य सदस्य भी अन्य सदनों में हैं. ऐसी स्थिति में अब तो घर के बचे हुए सदस्यों का भी सशक्तीकरण कर दीजिए.”
‘…तो नौजवान उन पर यकीन नहीं करेंगे’
जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आगे कहा, “दरअसल, उनकी यात्रा परिवार सशक्तीकरण यात्रा में तब्दील हो गई है. उन्हें नौजवानों के भविष्य की चिंता नहीं है. नौकरी के बदले जमीन मांगने वाले और चारा घोटाला करने वाले लोग जब बिहार को बदलाव के सपने दिखाएंगे तो नौजवान उन पर यकीन नहीं करेंगे.”
पटना, बिहार: जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने राजद नेता तेजस्वी यादव के “हर हाथ में रोजगार” देने के बयान पर कहा, “उन्हें यह कहना चाहिए कि अभी मुझे नेता प्रतिपक्ष बनने का मौका मिला है। मेरे पिता सज़ायाफ्ता होते हुए भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, माता जी विधान परिषद में… pic.twitter.com/HoAoFVxjgk
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 19, 2025
इससे पहले बीते गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को जेडीयू ने अपने एक्स हैंडल से एक एआई वीडियो शेयर करते हुए ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निशाना साधा. लिखा गया, “जिन दिनों बिहार के लोग अपने ही अधिकारों के लिए दर-दर भटकते थे, बिजली-पानी-रोजगार के लिए पलायन करते थे, उन्हीं दिनों की याद ताजा कर अब ‘अधिकार यात्रा’ की बस निकल पड़ी है. यह यात्रा जनता के घावों पर मरहम लगाने नहीं, बल्कि उन्हीं घावों को कुरेदने का काम कर रही है.”
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: ‘2 सीटें कम-ज्यादा मायने नहीं रखतीं, लेकिन…’, चिराग पासवान ने रख दी बड़ी शर्त!