IND vs Oman: ओमान के खिलाफ मैच में भारत के इन 3 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, कौन बनेगा ‘जीत का हीरो’

IND vs Oman: ओमान के खिलाफ मैच में भारत के इन 3 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, कौन बनेगा ‘जीत का हीरो’


Team India Best Players Against Oman: एशिया कप 2025 आज 19 सितंबर को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा, जो कि अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत अपने दोनों मैच यूएई और पाकिस्तान से जीत कर आया है, वहीं ओमान की टीम अपने दोनों मैच पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ हार चुकी है. एशिया कप 2025 के लीग स्टेज के इस आखिरी मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव पर सभी की नजरें रहेंगी. ये तीनों खिलाड़ी पिछले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं.

एशिया कप में अभिषेक शर्मा अपने स्ट्राइक रेट के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की बेहतर कप्तानी नजर आ रही है. वहीं कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. ओमान के खिलाफ मैच में भी ये खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

अभिषेक शर्मा ने यूएई के खिलाफ 187.50 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 30 रन बनाये थे, जिसमें इस बल्लेबाज ने 3 छक्के और 2 चौके जड़े. अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ भी 238.46 के स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव ने दोनों मैचों में बेहतर कप्तानी की है. भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी भी की. सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 37 गेंदों में नाबाद 47 रन की कप्तानी पारी खेली, जिसमें इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया और भारत ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

कुलदीप यादव ने भारत के पिछले दोनों मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी की है. यूएई के खिलाफ मैच में कुलदीप ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिये थे. भारत के इस धाकड़ गेंदबाज को शानदार गेंदबाजी के लिए दोनों मैचों में ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

यह भी पढ़ें

India vs Oman Live Streaming: पहली बार अबू धाबी के मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानें शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट



Source link

Leave a Reply