12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शारजाह में खेले गए ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने UAE को 4 रन से हराया। इस मैच में आखिरी ओवर तक जीत-हार को लेकर सस्पेंस बना रहा। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। वहीं, 171 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE ने 166 रन ही बना सकी। इस मैच में अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पंक्ति की टीम उतारी थी, जिसमें उनके नियमित कप्तान राशिद खान सहित छह प्रमुख खिलाड़ी शामिल नहीं थे।
UAE को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए UAE को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद गेंदबाजी कर रहे थे। पहली दो गेंदों पर आसिफ खान ने चौका और छक्का जड़कर UAE की जीत लगभग तय कर दी। आसिफ उस समय 40 रन पर खेल रहे थे, लेकिन अगली चार गेंदों पर फरीद ने सिर्फ दो रन दिए और आखिरी गेंद पर विकेट लेकर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।

शराफुद्दीन अशरफ ने 20 रन देकर 1 विकेट लिया।
पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई अफगानिस्तान को इब्राहिम जदरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 72 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी हुई। जदरान ने 34 गेंदों पर 48 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 38 गेंदों पर 40 रन बनाए। 13वें, 14वें और 15वें ओवर में केवल 16 रन बने, लेकिन अगले तीन ओवरों में 36 रन जोड़े गए। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाए। UAE की ओर से हैदर अली ने 23 रन देकर 2 विकेट और सिमरनजीत सिंह ने 24 रन देकर 1 विकेट लिया।
अच्छी शुरुआत के बावजूद जीत नहीं पाई UAE 171 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE की शुरुआत अच्छी रही। पावर प्ले में UAE ने बिना विकेट खोए 54 रन बनाए। अलीशान शरफू और मोहम्मद वसीम के बीच पहले विकेट के लिए 46 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी हुई। वसीम के आउट होने के बाद अफगानिस्तान ने वापसी की और 48 गेंदों पर 67 रनों की जरूरत को 18 गेंदों पर 43 रनों तक पहुंचा दिया। मुजीब और नूर अहमद ने 14वें से 17वें ओवर तक शानदार गेंदबाजी की, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हुई।
_______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… अल्काराज ने जोकोविच को हराया: US ओपन के फाइनल में पहुंचे, अब डिफेंडिंग चैंपियन सिनर से होगी भिड़ंत

दुबई में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने UAE को 38 रन से हरा दिया। टीम को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान मैच में 3 विकेट लेकर मेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उनके 165 विकेट हो गए हैं। वह न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम सउदी से आगे निकल गए हैं। सउदी के 164 विकेट हैं। पूरी खबर