स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने ओमान को 21 रन से हरा दिया। वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने 188 रन जरूर बनाए, लेकिन ओमान के 4 ही विकेट गिरा सकी। मुकाबले में 8 विकेट गिरने के बाद भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने नहीं आए।
कुलदीप यादव ने सूर्या को रिव्यू लेने के लिए उकसाया और उनके हाथ पकड़कर DRS का इशारा भी कर दिया। हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हुए। कैच लेने की कोशिश में अक्षर पटेल इंजर्ड हो गए। वहीं अर्शदीप सिंह ने टी-20 में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।
IND vs OMA मैच के मोमेंट्स…
1. प्लेइंग-11 भूले दोनों कप्तान टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान अपनी-अपनी प्लेइंग-11 भूल गए। पहले भारत के सूर्यकुमार यादव और फिर ओमान के जतिंदर सिंह प्लेइंग-11 के बदलाव बताने में नाकाम रहे। जिसके बाद टॉस के दौरान मौजूद ब्रॉडकास्टर रवि शास्त्री ने मामले को हंसकर टाल दिया।

टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान प्लेइंग-11 में हुए बदलाव भूल गए।
2. ओमान ने पहली बॉल पर रिव्यू गंवाया ओमान ने मैच की पहली बॉल पर ही रिव्यू गंवा दिया। शकील अहमद की पहली बॉल भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के पैड्स पर लगी। ओमान की LBW अपील को फील्ड अंपायर ने नकार दिया। इस पर टीम ने रिव्यू लिया, लेकिन यह DRS कामयाब नहीं हुआ।

ओमान ने मैच की पहली गेंद पर ही अपना एक रिव्यू गंवा दिया।
3. शाह फैसल ने विकेट मेडन ओवर फेंका

शुभमन गिल पारी के दूसरे ओवर में 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
ओमान के लिए पारी का दूसरा ओवर शाह फैसल ने मेडन फेंका और भारत के उप कप्तान शुभमन गिल का विकेट भी ले लिया। भारत के खिलाफ टी-20 में पहली बार किसी एसोसिएट देश के गेंदबाज ने पावरप्ले में मेडन ओवर फेंका है। शुभमन 8 गेंद पर 5 ही रन बनाकर आउट हुए।

शाह फैसल ने अपने पहले ओवर में शुभमन गिल को बोल्ड किया।
4. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हुए हार्दिक-अर्शदीप भारत के हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए। 8वें ओवर की तीसरी गेंद जितेन रामनंदी ने गुड लेंथ पर फेंकी। संजू सैमसन ने स्ट्रैट ड्राइव खेला, इतने में हार्दिक क्रीज से बाहर निकल आए। गेंदबाज जितेन ने गेंद पर हाथ लगा दिया और बॉल स्टंप्स से टकरा गई। ऐसा ही कुछ 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह के साथ भी हुआ। दोनों खिलाड़ी 1-1 रन बनाकर आउट हुआ।

हार्दिक पंड्या 1 ही रन बनाकर रन आउट हो गए।
5. छक्का मारने के बाद आउट हुए अक्षर

अक्षर पटेल ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर 91 मीटर लंबा छक्का लगाया।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल 12वें ओवर में छक्का मारने के बाद आउट हो गए। आमिर कलीम के खिलाफ ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने 91 मीटर लंबा छक्का लगाया। हालांकि, दूसरी ही गेंद पर उन्हें कलीम ने विकेटकीपर विनायक शुक्ला के हाथों कॉट बिहाइंड करा दिया। अक्षर ने 13 गेंद पर 26 रन बनाए।

अक्षर पटेल 26 रन बनाकर कॉट बिहाइंड हुए।
6. सैमसन का कैच छूटा, अगली गेंद पर दुबे आउट 14वें ओवर में ओमान के फील्डर ने संजू सैमसन का आसान सा कैच छोड़ दिया। आमिर कलीम ने ओवर की पहली गेंद गुड लेंथ पर फेंकी। सैमसन शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। पॉइंट पर खड़े फील्डर गेंद तक पहुंच गए, लेकिन कैच नहीं कर सके। हालांकि, अगली ही गेंद पर शिवम दुबे लॉन्ग ऑफ पर जतिंदर सिंह के हाथों कैच हो गए।

शिवम दुबे 5 रन बनाकर आउट हुए।
7. 8 विकेट गिरने के बाद भी सूर्या नहीं आए बैटिंग करने 2 मैच जीतने के बाद सुपर-4 में जगह कन्फर्म कर चुकी टीम इंडिया ने ओमान के खिलाफ बहुत सारे एक्सपेरिमेंट कर दिए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 8 विकेट गिरने के बाद भी बैटिंग करने नहीं आए। यहां तक कि गेंदबाजी में भी टीम ने 8 प्लेयर्स को बॉलिंग का मौका दे दिया। 2 मैच में बैटिंग नहीं कर सके संजू सैमसन को टीम ने नंबर-3 पर भेजा, उन्होंने फिफ्टी लगाई और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीत लिया।

भारत से संजू सैमसन नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे। वे शुरुआती 2 मुकाबलों में बैटिंग नहीं कर सके थे।
8. रिव्यू के कारण बचे जतिंदर सिंह 8वें ओवर में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह रिव्यू लेकर आउट होने से बच गए। वे अक्षर पटेल की बॉल पर रिवर्स स्वीप मारना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके पैड्स पर लगी। LBW की अपील हुई और फील्ड अंपायर ने आउट भी दे दिया। ऐसे में जतिंदर ने रिव्यू लिया। रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया।

ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह रिव्यू लेने के कारण आउट होने से बच गए।
9. कुलदीप ने सूर्या को रिव्यू लेने के लिए उकसाया 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को DRS लेने के लिए उकसाया। ओवर की दूसरी गेंद कुलदीप ने आमिर कलीम को गुड लेंथ पर फेंकी। गेंद उनके पैड्स पर लगी, भारत ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दे दिया।
कुलदीप ने अपने हाथों से सूर्या के हाथ पकड़े और रिव्यू का इशारा कर दिया। सूर्या के रिव्यू के बाद रिप्ले में पता चला कि गेंद का इम्पैक्ट ऑफ स्टंप के बाहर हुआ है। इस कारण भारत ने रिव्यू गंवा दिया। हालांकि, अगली ही गेंद पर कुलदीप ने ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह को बोल्ड कर दिया।

कुलदीप यादव के कहने पर सूर्यकुमार यादव ने रिव्यू लिया, लेकिन DRS असफल रहा।
10. अक्षर कैच पकड़ने में इंजर्ड हो गए 15वें ओवर में भारत के अक्षर पटेल कैच लेने की कोशिश में इंजर्ड हो गए। शिवम दुबे ने लेग स्टंप की ओर गुड लेंथ पर बॉल फेंकी। हम्माद मिर्जा ऑफ साइड पर शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। अक्षर पटेल कवर्स से दौड़ते हुए आए और कैच लेने की कोशिश में मैदान पर गिर गए। वे सिर के बल गिरे, जिस कारण इंजर्ड हो गए। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। वे फिर फील्डिंग करने नहीं आ सके।

अक्षर पटेल कैच लेने की कोशिश में खुद को इंजर्ड कर बैठे।
11. हार्दिक का बेहतरीन रनिंग कैच 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा। ओवर की चौथी बॉल हर्षित राणा ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ की ओर फेंकी। आमिर कलीम ने स्वीप शॉट खेला, गेंद लॉन्ग लेग की ओर गई। बाउंड्री पर मौजूद हार्दिक दौड़ते हुए गेंद के पास पहुंचे और बेहतरीन कंट्रोल दिखाकर रनिंग कैच पकड़ लिया। कलीम 64 रन बनाकर आउट हुए।

हार्दिक पंड्या के कैच ने आमिर कलीम को पवेलियन भेजा।
12. ओमान के ओपनर्स ने फिफ्टी पार्टरनशिप की ओमान के लिए जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। एसोसिएट देश ओमान ने पहली बार ही किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ 50 से ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। भारत के खिलाफ भी पहली बार ही किसी एसोसिएट देश के ओपनर्स ने फिफ्टी पार्टनरशिप की।

ओमान के ओपनर्स ने 56 रन की पार्टनरशिप की।
13. अर्शदीप के 100 टी-20 विकेट पूरे भारत के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए। वे भारत से टी-20 में विकेट की सेंचुरी लगाने वाले पहले ही गेंदबाज बने। उनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और मीडियम पेसर हार्दिक पंड्या ने 96-96 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने महज 64 मुकाबलों में विकेट की सेंचुरी लगा दी।

अर्शदीप सिंह 100 टी-20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
14. मैच के बाद सूर्या ने ओमान के प्लेयर्स से बातचीत की मैच खत्म होने के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ओमान टीम के प्लेयर्स से बातचीत करते नजर आए। ओमान के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों ने सूर्या से मैच के बारे में सलाह ली। सूर्या की कप्तानी में भारत ने एशिया कप में लगातार तीसरा मैच जीता।

सूर्यकुमार यादव मैच के बाद ओमान टीम के प्लेयर्स से बातचीत करते नजर आए।