Salman Khan is battling health issues | सलमान खान की हेल्थ इशूज की खबरें गलत: ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग से एक्टर ने नहीं लिया ब्रेक, मुंबई में होगा दूसरे शेड्यूल का शूट

Salman Khan is battling health issues | सलमान खान की हेल्थ इशूज की खबरें गलत: ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग से एक्टर ने नहीं लिया ब्रेक, मुंबई में होगा दूसरे शेड्यूल का शूट


21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान ने हाल ही में फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के पहले शेड्यूल का शूट खत्म किया है। ये शूटिंग लद्दाख में चल रही थी। लद्दाख की शूटिंग खत्म कर एक्टर मुंबई वापस लौट चुके हैं। जल्द ही मुंबई में फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू होना था। हालांकि, अब इसमें थोड़ी देरी होगी। रिपोर्ट की मानें तो सलमान कुछ हेल्थ इशू से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्होंने आराम करने का फैसला किया है।

हालांकि, दैनिक भास्कर के सूत्र के मुताबिक, ये महज अफवाह है। सलमान ने हेल्थ की वजह से कोई ब्रेक नहीं लिया है। अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए मुंबई में फिल्म सेट बनाया जा रहा है। इसे बनाने में टाइम लगेगा इसलिए मुंबई की शूटिंग देरी से होगी।

बता दें कि पिंकविला ने सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि सलमान और पूरी टीम लद्दाख में 10 डिग्री से भी कम तापमान में शूटिंग कर रही थी। हेल्थ इशू होते हुए भी एक्टर ने कम ऑक्सीजन लेवल और खतरनाक स्थिति में शूट किया है। फिलहाल सलमान को कुछ हेल्थ इश्यूज हैं और इसलिए वो अभी अगले हफ्ते तक आराम करेंगे। इसके बाद ही शूट पर लौटेंगे।

लद्दाख में फिल्म की शूटिंग 45 दिनों तक चली।

लद्दाख में फिल्म की शूटिंग 45 दिनों तक चली।

एक दिन पहले ही फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने लद्दाख शूटिंग से कुछ बिहाइंड द सीन शेयर किया था। इनमें सलमान के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं। अपूर्व ने अपनी स्टोरी में बताया कि शूटिंग बहुत कठिन रही, ठंडे मौसम, इंडस नदी में चलना और मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद यह अनुभव टीम के लिए यादगार बन गया।

‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म को सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूस कर रही है। इसमें सलमान के अपोजिट अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में कई नए चेहरे भी दिखेंगे। फिल्म में सलमान कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया देंगे।

ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई खतरनाक झड़प पर आधारित है। जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी। ये जंग 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply