दुबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला रविवार को धुर प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। टूर्नामेंट में भारत से लगातार मिली हार से पाकिस्तान बौखला गया है और टीम का ड्रामा जारी है। इसी क्रम में पाक टीम ने शनिवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी। बताया जा रहा है कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट की नियुक्ति और हाथ न मिलाने के विवाद पर सवालों से बचने के लिए पाकिस्तान ने ऐसा किया। टीम प्रबंधन ने अहम मुकाबले से पहले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट डॉ. राहील करीम की भी सेवाएं ली हैं।
सुपर 4 मैच: पाक पर जीत का अंतर चार गुना करने का मौका भारत और पाक 15वीं बार टी20 में भिड़ेंगे। अब तक हुए 14 मैचों में से भारत ने 11 और पाक ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं। यानी, इस बार भारत जीता तो वह पाकिस्तान से चार गुना मैच ज्यादा जीत चुका होगा। पिछले पांच मैच में से भारत ने पाकिस्तान को चार बार हराया है।
पाइक्रॉफ्ट ही रहेंगे रेफरी आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मैच की जिम्मेदारी एक बार फिर एलीट पैनल रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को सौंपी है, जबकि पीसीबी ने उन्हें रोस्टर से हटाने का बार-बार अनुरोध किया था। टूर्नामेंट के अन्य मैच रेफरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन होंगे।

यह फोटो एशिया कप 2025 में खेले गए भारत-पाकिस्तान लीग मैच के टॉस के दौरान की है।
सूर्यकुमार का गुरु मंत्र… फोन स्विच ऑफ करो इस बीच, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय खिलाड़ियों से कहा है कि ‘अपना कमरा बंद करो, फोन स्विच ऑफ करो और सो जाओ। मुझे लगता है यही सबसे अच्छी बात है। यह कहना आसान है, लेकिन कभी-कभी मुश्किल भी होता है क्योंकि आप बहुत सारे दोस्तों से मिलते हैं, डिनर के लिए बाहर जाते हैं और आपके पास बहुत सारे खिलाड़ी होते हैं जो ये सब देखना पसंद करते हैं, इसलिए यह बहुत मुश्किल होता है।’ सूर्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है तो हमें बाहरी शोर को बंद करना होगा। मैं यह नहीं कह रहा कि शोर पूरी तरह बंद कर दो, लेकिन जो अच्छा है उसे अपनाओ। कोई अच्छी सलाह भी दे सकता है जो खेल में और मैदान पर काम आ सकती है।’

भारत-पाक मैच के टिकट महंगे सुपर 4 के मैच के टिकट 19 सितंबर से मिलने शुरू हुए तो फैंस तुरंत बुक करने लगे। भारत-पाकिस्तान के सुपर 4 के मैच और फाइनल मैच का टिकट 8,700 रुपए से शुरू है। बाकी मैच के टिकट की कीमत 1850 से 2400 रुपए है। तीन मैच के दो पैकेज 12,600 रुपए के हैं। इसमें एक पैकेज में भारत-पाक का सुपर 4 मैच और दूसरे पैकेज में फाइनल मैच है।
_____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
क्या प्लेइंग-11 से बाहर होंगे शुभमन गिल:एशिया कप में आज फिर भारत vs पाकिस्तान मुकाबला, पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

एशिया कप में जीत की हैट्रिक बना चुकी भारतीय टीम आज सुपर-4 राउंड में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया था। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 पर होगा। पूरी खबर