स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ओमान से होगा। ग्रुप-ए का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें टी-20 या वनडे किसी भी फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान एशियाई क्रिकेट का बड़ा नाम माना जाता है। दूसरी ओर, ओमान पहली बार एशिया कप खेल रहा है।
पाकिस्तान अपने मजबूत गेंदबाजी और पावर-हिटर बल्लेबाजों के दम पर उतरेगा। वहीं, ओमान इस मैच में बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेगा।
पाकिस्तान का बैटिंग-बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट मजबूत पाकिस्तान ने इस साल एशिया कप टी-20 स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव किया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम जगह नहीं मिली है। सलमान अली आगा कप्तानी करते दिखेंगे।
इन दोनों खिलाड़ियों के बावजूद पाकिस्तानी टीम का टॉप ऑर्डर पिछले वर्ल्ड कप के बाद से 1672 रन बना चुका है। इनमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तानी टीम ने टॉप-3 पोजिशन पर 11 खिलाड़ियों को आजमाया है, इनमें सईम आयूब 4 फिफ्टी के सहारे 479 रन बना चुके हैं। साहिबजादा फरहान ने 284 और मोहम्मद हारिस ने एक शतक के सहारे 253 रन स्कोर किए हैं।
पेस अटैक हमेशा से पाकिस्तान का मजूबत पक्ष रहा है। एशिया कप की टीम में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे नाम हैं। 29 जून 2024 से 1 सितंबर 2025 के बीच पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 160 विकेट झटके हैं, इनमें से 58% यानी कि 93 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे हैं। हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी ने 22-22 विकेट झटके हैं। हालांकि, अब्बास को टीम में जगह नहीं मिला है।

ओमान बड़ी टीमों के सामने कमजोर वहीं, अपना पहला एशिया कप खेल रही ओमान की टीम अपने से कमजोर टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करती है। टीम के लिए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जतिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 301 रन बनाए हैं, जबकि शकील अहमद ने 15 विकेट झटके।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, सईम अयूब, साहिबजादा फहरान, हसन नवाज, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली।
- ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आशीष ओडेदरा, विनायक शुक्ला, आर्यन बिष्ट, सुफयान महमूद, समय श्रीवास्तव, शकील अहमद, हसनैन शाह।
वेदर रिपोर्ट : शाम का तापमान 33° डिग्री तक रहेगा दुबई में 12 सितंबर को दिनभर गर्म और धूप भरा मौसम रहने वाला है। सुबह के समय तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ेगा, दोपहर तक गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाएगी और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। शाम होते-होते धूप नरम होगी और रात में हल्की ठंडी हवाओं के साथ पारा 33 डिग्री तक नीचे आ सकता है।
पिच रिपोर्ट : पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। नई बॉल से पेसर्स को स्विंग मिलेगी, फिर पिच स्लो हो सकती है। इस मैदान पर अब तक 111 मैच खेले गए हैं। इनमें से 59 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 51 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इस टूर्नामेंट में यहां यह दूसरा मैच खेला जाएगा। भारत और हॉन्ग-कॉन्ग मैच यहीं हुआ था, जिसमें भारत 9 विकेट से जीता था।