Shahrukh khan, suhana to abhishek bachchan, Starcast’s looks revealed from the sets of the film King | फिल्म किंग के सेट से सामने आए स्टारकास्ट के लुक: शाहरुख खान का दिखा सॉल्ट एंड पेपर स्टाइल, अभिषेक बच्चन भी नए अवतार में दिखे

Shahrukh khan, suhana to abhishek bachchan, Starcast’s looks revealed from the sets of the film King | फिल्म किंग के सेट से सामने आए स्टारकास्ट के लुक: शाहरुख खान का दिखा सॉल्ट एंड पेपर स्टाइल, अभिषेक बच्चन भी नए अवतार में दिखे


28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग की शूटिंग फिर शुरू हो चुकी है। बेटे आर्यन की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रमोशन के बाद शाहरुख खान ने पोलैंड में शूटिंग शुरू कर दी है। पोलैंड में लगे सेट से अब इस फिल्म की स्टारकास्ट के लुक सामने आ चुके हैं।

शाहरुख खान फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। सेट से सामने आईं तस्वीरों में शाहरुख खान सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आए हैं। इससे पहले शाहरुख ने इस तरह का लुक पिछली किसी फिल्म में नहीं रखा है। उनकी बॉडी पर कई टैटू भी दिखे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो फिल्म में डॉन की भूमिका में हैं।

द आर्चीज से ओटीटी डेब्यू के बाद शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फिल्म किंग से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। सेट में उन्हें काफी कूल लुक में स्पॉट किया गया है। उन्होंने ब्राउन टॉप के साथ ट्राउजर्स कैरी किए हैं।

अभिषेक बच्चन फिल्म किंग में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। एक्टर का भी फिल्म में पहले कभी न देखा गया लुक देखने मिलेगा। सेट से सामने आईं तस्वीरों में फॉर्मल ब्लेजर, नए हेयरस्टाइल और ग्लासेस में नजर आए हैं।

दीपिका पादुकोण ने भी शुरू की फिल्म किंग की शूटिंग

ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाली हैं। फिल्म में दीपिका, सुहाना की मां की भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में दीपिका ने फिल्म किंग से जुड़ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने के साथ-साथ बताया है कि उन्होंने फिल्म किंग की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

भारत समेत दुनियाभर के कई शहरों में होगी किंग की शूटिंग

फिल्म किंग की शूटिंग लंदन, पोलैंड, भारत के अलावा दुनियाभर के कई हिस्सों में होगी। शूटिंग की शुरुआत मुंबई के महबूब स्टूडियो से हुई थी। यहां जेल के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हुई थी, जिसमें 200 से ज्यादा स्टंट परफॉर्मर्स शामिल थे।

बताते चलें कि फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान भी डायरेक्ट कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बैंग बैंग, वॉर, फाइटर, बचना ए हसीनों जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं। फिल्म किंग को 2026 के मिड में रिलीज किए जाने की खबरें हैं।



Source link

Leave a Reply