Punjabi Actress Tania Kamboj Post on Father Firing Case Update | पंजाबी एक्ट्रेस बोलीं- दिन स्टूडियो में, रात ICU में गुजारीं: एक घटना ने जिंदगी बदल दी; तानिया के पिता को क्लिनिक में गोली मारी थी – Jalandhar News

Punjabi Actress Tania Kamboj Post on Father Firing Case Update | पंजाबी एक्ट्रेस बोलीं- दिन स्टूडियो में, रात ICU में गुजारीं: एक घटना ने जिंदगी बदल दी; तानिया के पिता को क्लिनिक में गोली मारी थी – Jalandhar News


एक्ट्रेस नीरू बाजवा के साथ एक्ट्रेस तानिया कंबोज। – फाइल फोटो

पंजाबी एक्ट्रेस तानिया कंबोज ने करीब 3 महीने पहले अपने पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज पर हुए हमले का दर्द बयां किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि इस घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी। कई सुबह फिल्म स्टूडियो में तो रात आईसीयू में गुजर

.

बता दें कि डॉ. कंबोज को इस साल 4 जुलाई को मोगा जिले के कोट इसे खां स्थित उनके क्लिनिक में घुसकर 2 बदमाशों ने गोली मारी थी। गोलियां डॉ. कंबोज के सीने और बांह में लगीं।

मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने बताया है कि पुलिस अभी भी अपराध के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जांच अधिकारी के मुताबिक हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद एक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे। यह भी सामने आया है कि हमलावर घटना से पहले क्लिनिक के आसपास घूमते देखे गए थे।

ये आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए थे, जिन्होंने तानिया के पिता को गोली मारी थी अभी इनकी पहचान नहीं हो सकी है। - फाइल फोटो

ये आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए थे, जिन्होंने तानिया के पिता को गोली मारी थी अभी इनकी पहचान नहीं हो सकी है। – फाइल फोटो

एक्ट्रेस तानिया ने शेयर की यह भावुक पोस्ट

  • जिंदगी वहां ले गई, जहां कभी सोचा नहीं था: एक्ट्रेस तानिया ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मेरे पिछले 3 महीने कुछ इस तरह गुजरे हैं। 4 जुलाई से आज तक जिंदगी ने मुझे ऐसे मोड़ से गुजारा, जहां से गुजरने का मैंने कभी सोचा भी नहीं था- जैसे कि आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और वेटिंग रूम।
  • सुबह स्टूडियो में, शाम आईसीयू में बीती: उन्होंने लिखा- हर दिन मेरे विश्वास, शक्ति और आत्मसमर्पण का टेस्ट हुआ। कई दिन ऐसे गुजरे जब मेरी सुबह स्टूडियो की लाइट और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए शुरू हुई। जबकि, रात होते ही मुझे आईसीयू में अपने पिता के बेड के पास अपने आंसू छिपाने का नाटक करना पड़ा।
  • समय के साथ बातें भी बदल गईं: तानिया लिखती हैं- इन सब के बीच मेरी जिंदगी बदल गई। मुझे कोई आइडिया नहीं है कि मेरी जिंदगी वैनिटी से वेंटिलेटर तक कैसे बदली। मैंने स्क्रिप्ट, लिपस्टिक शेड्स या कैमरों के बारे में बात करना बंद कर दिया। इनकी जगह ट्रेकियोस्टोमी, गट ब्लीड, टीएलसी काउंट्स और ब्लड यूनिट्स के बारे में होने वाली बातों ने ले ली।
एक्ट्रेस तानिया ने पोस्ट के साथ कुछ फोटो भी शेयर किए हैं।

एक्ट्रेस तानिया ने पोस्ट के साथ कुछ फोटो भी शेयर किए हैं।

  • मैं परमात्मा की शुक्रगुजार: एक्ट्रेस ने लिखा- इन सब के बाद भी मैं जिंदगी को किसी भी चीज से ज्यादा महत्व देती हूं और मैं परमात्मा की शुक्रगुजार हैं, जिसने मुझे इस लड़ाई की जिम्मेदारी सौंपी और इसका सामना करने के लिए मुझे ताकत और सहायता भी दी।
  • साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद: तानिया ने अपनी पोस्ट के आखिर में कहा- यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है। इस मुश्किल समय में मेरे परिवार के साथ खड़े रहने वाले हर एक का धन्यवाद। सभी के लिए अच्छी सेहत, प्यार और सकारात्मकता की कामना करती हूं। यह त्योहारों का मौसम सभी के जीवन में रोशनी लाए।
तानिया की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट।

तानिया की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट।

मरीज बनकर क्लिनिक में घुसे थे हमलावर बता दें कि 4 जुलाई को दो युवक मरीज के रूप में डॉ. अनिल कंबोज के कोट खां स्थित क्लिनिक में दाखिल हुए थे। कुछ देर बातचीत के बाद उन्होंने अचानक रिवॉल्वर निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। लगभग 5 गोलियां चलाने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल डॉ. कंबोज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू हुआ। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें हमलावर गोलियां चलाते दिख रहे हैं। दोनों आरोपियों के फोटो भी सीसीटीवी में कैद हुए थे, लेकिन पुलिस अब तक इनकी पहचान नहीं कर पाई है। साथ ही अब तक कोई आरोपी पकड़ा भी नहीं गया।

वारदात के बाद एक फिल्म रिलीज, दूसरी 21 अक्टूबर को आ रही जुलाई में वारदात होने के बाद तानिया की एक पंजाबी फिल्म रिलीज हो चुकी है। 22 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म फफ्फे कुटणियां में वह एक्ट्रेस नीरू बाजवा के साथ मेन रोल में नजर आईं। वहीं, उनकी दूसरी फिल्म ‘गोडे गोडे चा-2’ 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसमें वह एमी विर्क के साथ मुख्य भूमिका में होंगी।

॰॰॰॰॰॰॰॰

ये खबरें भी पढ़ें…

पंजाबी एक्ट्रेस के पिता को गोलियां मारने का CCTV:तानिया बोलीं-परिवार पर दुखद समय; मोगा में शूटर्स ने मारी गोलियां, धमकी भरी कॉल आई थी

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तानिया इस वक्त गहरे सदमे में हैं। उनके पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज पर शुक्रवार (4 जुलाई) दोपहर को उनके ही क्लिनिक में गोली गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ें…

पंजाब में गैंगस्टरों के निशाने पर सिंगर-एक्टर:10 को टारगेट कर चुके, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की; अब एक्ट्रेस के पिता को गोली मारी

पंजाब में एक्ट्रेस तानिया कंबोज के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह पर 4 जुलाई को उनके ही क्लीनिक में गोलियां मारी गईं। यह पहला मामला नहीं है कि किसी पंजाबी सिंगर, एक्टर या उसके परिवार को टारगेट किया गया है। 2018 में सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा पर भी हमला हुआ था। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Reply