17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फेमस असमिया सिंगर जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया। जैसे ही काफिला गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से काहिलीपारा स्थित उनके घर के लिए रवाना हुआ, हजारों फैंस अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सड़कें लोगों से भरी हुई थीं, हर तरफ फूल बरसाए जा रहे थे और भीड़ जोर-जोर से “जुबीन दा अमर रहें” के नारे लगा रही थी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि दी। जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने रोते हुए शव पेटी को गले लगाया और असमिया गमछा अर्पित किया। पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस में रखा गया। काफिले में सिंगर की प्रिय खुली जीप भी शामिल रही, जिसमें उनका बड़ा पोर्ट्रेट लगाया गया था।
पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह और गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर पार्थसारथी महांता एंबुलेंस के आगे चल रहे थे ताकि रास्ता खाली रहे। हजारों फैंस मोबाइल से आखिरी यात्रा की तस्वीरें ले रहे थे।
बता दें कि जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को निधन हो गया है। सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे, जहां उन्होंने कुछ वॉटर ए़डवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था। दावा किया जा रहा था कि सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक हादसे में हुई है, हालांकि अब सिंगर की पत्नी ने साफ कर दिया है कि सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग में हुए हादसे नहीं बल्कि दौरा पड़ने से हुई है।
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 19 सितंबर को जुबीन अपने 7-8 साथियों के साथ सिंगापुर में यॉट से एक आइलैंड में गए थे। इस दौरान उनके साथ ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी मौजूद थे। ग्रुप के बाकी लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, लेकिन जुबीन ने नहीं। वो सभी साथ में याट से तैरने उतरे थे, लेकिन तभी जुबीन को दौरा पड़ा। सिंगर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, जिसकी वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।

दावा किया जा रहा है कि सिंगर जुबीन गर्ग का ये वीडियो हादसे से ठीक पहले लिया गया था।
गरिमा ने बताया है कि इससे पहले भी सिंगर को कई बार दौरे पड़ चुके हैं। इससे पहले भी सिंगर को सिंगापुर में ही दौरा पड़ा था। उनकी पत्नी ने बताया कि एक बार और इसी तरह की स्थिति बन गई थी। तब सभी दोस्त उनकी तबीयत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल ले गए थे, जिससे उनकी जान बच गई थी। उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल के ICU में 2 घंटों तक रखा गया था।
जुबीन गर्ग की पत्नी ने रोते हुए की अपील
जुबीन गर्ग के निधन के बाद असम में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा समेत घटना के वक्त उनके साथ मौजूद सभी लोगों और इवेंट मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। शिकायत होने के बाद शनिवार को सिंगर की पत्नी गरिमा ने सिंगर के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से रोते हुए एक वीडियो जारी कर मैनेजर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत वापस लिए जाने की अपील की है।

बता दें कि जुबीन गर्ग की मौत की जांच की जिम्मेदारी असम सरकार ने सीआईडी को सौंपी है।

गुवाहाटी पहुंचा सिंगर का पार्थिव शरीर
निधन के दो दिन बाद सिंगर जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को शनिवार को पहले दिल्ली और फिर रविवार सुबह विशेष विमान से गुवाहाटी पहुंचाया गया है।

गुवाहाटी एयरपोर्ट में सिंगर जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर।
जुबीन का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे असमिया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और निर्देशक रहे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी में गाना गाए।
इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाना गए। जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे।
