गुरुग्राम में फिल्म के विरोध को अहीर समुदाय के लोगों ने जाम लगा दिया।
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ के नाम को लेकर हरियाणा में विवाद गहरा गया है। गुरुग्राम में अहीर समाज ने रविवार को फिल्म का नाम बदलकर ‘120 वीर अहीर’ करने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 48 पर खेड़की दौला टोल टैक्स के पास प्रदर्शन कि
.
अहीर समाज का कहना है कि ‘120 बहादुर’ नाम उनकी वीरता और इतिहास को सही ढंग से प्रदर्शित नहीं करता। फिल्म में अहीर रेजिमेंट के 120 सैनिकों की 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई की कहानी दिखाई जा रही है, इसलिए फिल्म का नाम ‘120 वीर अहीर’ होना चाहिए।

गुरुग्राम में दिल्ली जयपुर हाईवे पर धरने पर बैठे समाज के लोग।

महापंचायत में उमड़ी भीड़।
अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला…
- पहले कई बार चेतावनी दे चुके थे नेता : फिल्म का नाम बदलने की मांग को लेकर अहीर नेताओं ने पहले भी फरहान अख्तर और फिल्म के निर्देशक को कई बार चेतावनी दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर समुदाय ने कड़ा रुख अपनाया।
- खेड़की दौला टोल टैक्स प्लाजा पर की महापंचायत : इसी कड़ी में रविवार को खेड़की दौला टोल टैक्स प्लाजा के पास 200 गांवों की एक महापंचायत बुलाई गई। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में अहीर समुदाय के लोग शामिल हुए।
- लोग बोले- फिल्म एताहासिक घटनाओं पर आधारित : महापंचायत में शामिल अहीर रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मौजूदा शीर्षक उनकी जातीय पहचान को नहीं दर्शाता। उन्होंने कहा कि फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है और इसमें अहीर समुदाय के वीरों की शौर्य गाथा दिखाई गई है। शीर्षक में ‘अहीर’ शब्द जोड़ना उनके योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर सामने लाएगा।
- महापंचायत में लिया नेशनल हाइवे जाम का फैसला : महापंचायत में सर्वसम्मति से नेशनल हाईवे जाम करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद अहीर समाज के लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान ‘120 वीर अहीर’ के नारे गूंजे और समुदाय ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
- हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन : जाम के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन अहीर समाज का गुस्सा कम नहीं हुआ। अहीर नेताओं का कहना है कि जब तक फिल्म का नाम नहीं बदला जाता, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

फिल्म 120 बहादुर का पोस्टर और उसके विरोध में जाम लगाते हुए लोग।
फिल्म की टीम का नहीं आया आधिकारिक बयान दूसरी ओर, फरहान अख्तर और फिल्म की टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। क्योंकि महापंचायत में शामिल लोगों ने आगे भी धरने-प्रदर्शन की बात कही है।
अब जानिए, फिल्म 120 बहादुर के बारे में…
हम पीछे नहीं हटेंगे, फिल्म की असली भावना दर्शाती है फिल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं। फर्स्ट लुक से ही साफ है कि ये फिल्म जंग के मैदान में साहस और बलिदान की गाथा कहेगी। फिल्म के टीजर में 1962 की रेजांग ला की लड़ाई दिखाई गई है। इसमें 120 भारतीय सैनिकों ने हजारों दुश्मनों के सामने मोर्चा संभाला था। टीजर में गूंजती एक दमदार लाइन – ‘हम पीछे नहीं हटेंगे!’ – फिल्म की असली भावना को दर्शाती है।

करीब दो माह पहले फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीजर रिलीज हुआ था।
यह वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है। बर्फ से ढकी जंग और बलिदान से जुड़ी एक सच्ची कहानी पर 120 बहादुर बनी है। इसका टीजर अब रिलीज हो चुका है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” टीजर में फरहान अख्तर गंभीर और शांत दिख रहे हैं।

मेजर शैतान सिंह भाटी को साल 1963 में मरणोपरांत परमवीर चक्र का सम्मान दिया गया था।
इन तीन जगहों पर हुई फिल्म की शूटिंग फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुम्बई में हुई है। इसे अब तक के सबसे बड़े स्तर पर तैयार किया गया है। जमी हुई बर्फ से लेकर रणभूमि की खामोशी तक, हर फ्रेम में रोंगटे खड़ें हो जाते हैं। बता दें कि फिल्म को करीब 14,000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में शूट किया, जहां तापमान कई बार -5 से लेकर -10 डिग्री तक चला जाता था। फिल्म का डायरेक्शन रजनीश घई ने किया है। इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में फरहान अख्तर के साथ विवान भटेना, अंकित सिवाच जैसे कलाकार भी हैं।