अपनी मां के साथ खान साब। (फाइल फोटो)
मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब की मां सलमा परवीन का चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। आज (शनिवार) सलमा परवीन का अंतिम संस्कार गांव भंगाल दोना में किया जाएगा। पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकार खान साब के घर पर पहुंचने का अनुमान है।
.
सलमा परवीन लंबे समय से बीमार थीं और डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा था। लगातार इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और उन्होंने कल अंतिम सांस ली। खान साब उस समय कनाडा के सरी में शो के लिए गए हुए थे।
मां के निधन की खबर मिलते ही उन्होंने अपना शो कैंसिल कर दिया और पंजाब लौट आए हैं। शुक्रवार देर रात वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सीधा कपूरथला में पैतृक गांव भंगाल दोना आ चुके हैं।

धार्मिक और मिलनसार रहीं परवीन
सलमा परवीन को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह धार्मिक और मिलनसार रही हैं। वह अपने परिवार के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहीं। उनके निधन से परिवार में गहरा सूनापन छा गया है। रिश्तेदारों और नजदीकी लोगों का कहना है कि खान साब का अपनी मां से बेहद लगाव था और वह अक्सर सार्वजनिक मंचों पर भी अपनी मां का जिक्र करते रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वह मां के साथ वीडियो शेयर करते रहते थे।
खान साब कपूरथला में जन्मे, अब पूरी दुनिया में नाम
सिंगर खान साब का जन्म पंजाब के कपूरथला में हुआ। उनका असली नाम इमरान खान है। पंजाबी सिंगर गैरी संधू के साथ एल्बम करने के दौरान संधू ने इनका नाम चेंज कर खान साब कर दिया। इसका खुलासा खुद खान साब ने कपिल शर्मा के शो में किया था। इसके बाद वह खुद भी इसी नाम से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।