Allu Arjun allegedly leaked superhero suit man bun look | एटली की फिल्म से लीक हुआ अल्लू अर्जुन का लुक!: तस्वीर में सुपरहीरो के सूट नजर आए

Allu Arjun allegedly leaked superhero suit man bun look | एटली की फिल्म से लीक हुआ अल्लू अर्जुन का लुक!: तस्वीर में सुपरहीरो के सूट नजर आए


42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म की लीक हुई तस्वीर है, जिसमें वह कथित तौर पर सुपरहीरो के सूट में नजर आ रहे हैं। उनके बाल मैन बन स्टाइल में हैं और पीछे ब्लू बैकग्राउंड दिखाई दे रहा है।

इस तस्वीर को लेकर X अकाउंट ‘जेम ऑफ सिनेमा’ ने लिखा, #AA22xA6 से लीक हुई तस्वीर।

बता दें कि अल्लू अर्जुन अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘AA22xA6’ (अल्लू अर्जुन 22 और एटली 6) में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन एटली कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण फीमेल लीड का रोल प्ले कर रही हैं।

यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या यह तस्वीर वाकई अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्म की है।

एक यूजर ने कहा कि यह तस्वीर फेक है, अल्लू अर्जुन सर कुछ दिन पहले पूरी तरह शेव थे।

बता दें कि फिल्म अभी प्रोडक्शन स्टेज में है। मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल फोटो या ट्रेलर रिलीज नहीं किया है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन इस फिल्म में चार अलग-अलग रोल निभाते नजर आएंगे। वे दादा, पिता और दो बेटों का रोल प्ले करेंगे। ।

इसके अलावा फिल्म में तमिल एक्टर योगी बाबू भी होंगे। पिंकविला के मुताबिक, मुम्बई में अल्लू अर्जुन, मृणाल ठाकुर और योगी बाबू की एक महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग हुई।

फिल्म में रश्मिका मंदाना और जाह्नवी कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply