2 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक

‘एस्पिरेंट्स’ फेम नवीन कस्तूरिया का वेब सीरीज ‘सलाकार: द लीजेंड ऑफ एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंडियन स्पाई’ में एक अलग ही अवतार देखने को मिला है। इस सीरीज में एक्टर ने इंडियन स्पाई की भूमिका निभाई है। एक्टिंग के साथ उन्होंने दिखा दिया कि वे एक्शन में भी अच्छे हैं।
हाल ही में यह सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान नवीन ने शो से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए।

कहानी सुनते ही तुरंत हामी भर दी
नवीन कस्तूरिया ने बताया- कास्टिंग डायरेक्टर रोमिल का सबसे पहले मेरे पास फोन आया था। जब उन्होंने बताया कि सीरीज की कहानी 1970 के दशक पर आधारित इंडियन स्पाई की है। इसकी कहानी दो टाइमलाइन में चलेगी और यह जियो हॉटस्टार पर आएगा तो मैं तुरंत तैयार हो गया।
इस तरह की फीलिंग पहली बार तब हुई थी जब टीवीएफ पिचर्स के पहले सीजन में काम करने का मौका मिला था। इस सीरीज के बारे में जब राइटर बिस्वपति सरकार ने बताया था कि शो स्टार्टअप के ऊपर है। किरदार एक ऐसे लड़के का है जो जॉब छोड़कर अपनी खुद की स्टार्टअप कंपनी शुरू करता है। मुझे हमेशा नई-नई चीजें करने में बहुत आनंद आता है।
उसी तरह से जब ‘सलाकार’ के बारे में 3-4 लाइनें सुनी तो मैंने रोमिल से कहा कि मैं सोल्ड हूं। मैं सीरीज में काम करने के लिए पूरे मन से तैयार हो गया था। जब उन्होंने कहा कि डायरेक्टर से मिल लो। मैंने यही उम्मीद की, डायरेक्टर भी मुझे पसंद कर लें।

इंडियन स्पाई का जीवन सेक्रिफाइज से भरा होता है
नवीन कस्तूरिया ने कहा- कई बार ऐसा होता है कि सबकुछ फाइनल होने के बाद भी कोई ना कोई अड़चन आ जाती है। कभी-कभी चैनल की तरफ से बड़े और लोकप्रिय चेहरे की डिमांड आ जाती है।
खैर, डायरेक्टर फारूक कबीर से मिला। उन्होंने मुझे शो के बारे में कई चीजें बताई। वह जो भी बता रहे थे, मुझे अच्छा लग रहा था। अगर कुछ चीजें नहीं भी पसंद आती तब भी यह सीरीज करता। क्योंकि इंडियन स्पाई का किरदार निभाना मेरा ड्रीम था। इंडियन स्पाई का जीवन त्याग और बलिदान से भरा होता है। यह चीज मुझे काफी आकर्षित करती है।
फिल्म ‘बॉर्डर’ की याद आ गई
नवीन कस्तूरिया ने आगे बताया- ‘सलाकार’ में जब अपने किरदार के बारे में सुना तो मुझे ‘बॉर्डर’ फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार याद आ गया। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने धरमवीर का किरदार निभाया था। एक ऐसा जवान लड़का जो देश के लिए अपनी जिंदगी न्योछावर कर देता है।
हालांकि रियल में धरमवीर जिंदा थे, लेकिन फिल्म की कहानी में उस किरदार को मार दिया गया था। मुझे देश के लिए त्याग और बलिदान देने वाले ऐसे किरदार बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं।
पहले नहीं पता था कि एक्शन भी होगा
एक्टिंग के साथ नवीन के एक्शन सीन को भी काफी पसंद किया गया। वह कहते हैं- जब कहानी के बारे में मुझे बताया गया तब मुझे नहीं पता था कि इसमें एक्शन भी करूंगा। मुझे तो यही लग रहा था कि मुझे कास्ट कर रहे हैं तो इसमें एक्शन कहां से होगा? हालांकि फारुक कबीर जिस तरह से मेरे किरदार के बारे में बता रहे थे।
मैं यही सोच रहा था कि थोड़ा बहुत एक्शन सीन होगा, लेकिन इसमें तो प्रॉपर एक्शन था। मैंने लाइफ में कभी भी गन नहीं चलाई थी और ना ही गन चलाने वाला कोई किरदार ही निभाया था। इसमें सब कुछ मेरे लिए नया था।

क्या सीजन 2 भी आएगा?
सलाकार सीजन 2 के बारे में पूछने पर नवीन ने कहा- अगर सलाकार का सीजन 2 आया तो मुझे बहुत खुशी होगी। अभी तो मेरा ऐसा दौर भी है कि सीजन 2 करता भी हूं। जबकि एक दौर ऐसा भी था, मेरे किसी शो का दूसरा सीजन नहीं बनता था।
इस शो की जब स्क्रीनिंग हुई तब मेरे पेरेंट्स भी आए थे वह मेरे लिए सबसे खुशी का क्षण था। इससे पहले जब भी मेरा कोई शो आया घर में अकेले बैठकर देखता था। ऐसा लगता था कि कहीं कुछ तो कमी है।