3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी लीड रोल में होंगे। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा कि अगर स्क्रिप्ट सही होगी, तो ही वह फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ बनाएंगे।
पिंकविला के साथ बातचीत में प्रियदर्शन ने कहा, ‘ मैं यह नहीं कह रहा कि मैं तीसरा पार्ट कर रहा हूं, जब तक कि मैं ऐसी फिल्म नहीं बना लूं जो पहले पार्ट के बराबर हो। अगर मैं तीसरा पार्ट बनाऊं, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि यह पहले पार्ट को देखने वाले लोगों के लिए मजेदार और सही हो। जब तक पूरी फिल्म का नहीं होती, मैं तीसरा पार्ट शुरू नहीं करूंगा।’
उन्होंने आगे कहा, अगर स्क्रिप्ट मेरी उम्मीद के अनुसार अच्छी नहीं बनी, तो मैं फिल्म नहीं बनाऊंगा। मैंने अपने करियर में कुछ ऊंचाइयां हासिल की हैं, जहां से मैं बुरी तरह गिरना नहीं चाहता।’
दरअसल, फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ बीते साल अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ अनाउंस हुई थी। सभी कलाकारों ने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।
हालांकि, इस साल मई में अचानक परेश रावल ने घोषणा की कि वह फिल्म छोड़ रहे हैं। इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था। परेश रावल ने जवाब में फिल्म का साइनिंग अमाउंट लौटाया।
फिर कुछ दिन बाद, परेश रावल ने फिल्म से फिर जुड़ने का फैसला किया।

‘हेरा फेरी’ (2000) का डायरेक्शन प्रियदर्शन और ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) का दिवंगत डायरेक्टर नीरज वोरा ने किया था।
इसके बाद से ही खबरें थीं कि लीगल नोटिस और फिल्म छोड़ने की खबरें पब्लिसिटी स्टंट हैं। हालांकि, अक्षय कुमार ने इस पर सफाई दी थी। जब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अक्षय कुमार से पूछा गया था कि क्या परेश रावल का फिल्म छोड़ना पब्लिसिटी स्टंट था।
इसके जवाब में एक्टर ने कहा था कि नहीं, ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। ये लीगल हो गया था। जब लीगल चीजें इन्वॉल्व होती हैं, तो हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कह सकते। ये रियल था।

‘हेरा फेरी’ सीरीज में अक्षय कुमार ने राजू, परेश रावल ने बाबूराव गणपतराव आप्टे और सुनील शेट्टी ने श्याम का किरदार निभाया है।
अक्षय ने आगे कहा था, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है। जल्द ही एक अनाउंसमेंट हो सकती है। हां, कुछ ऊंच-नीच जरूर हुई थी, लेकिन अब सब ठीक हो चुका है और हम फिर साथ आ चुके हैं और हमेशा साथ रहेंगे। बस इतना ही।