Bigg Boss 19 TRP records | बिग बॉस 19 ने तोड़े TVR रिकॉर्ड: पहले ही हफ्ते में रियलिटी शो में सबसे आगे, पिछले सीजन के मुकाबले दोगुना हुआ वॉच टाइम

Bigg Boss 19 TRP records | बिग बॉस 19 ने तोड़े TVR रिकॉर्ड: पहले ही हफ्ते में रियलिटी शो में सबसे आगे, पिछले सीजन के मुकाबले दोगुना हुआ वॉच टाइम


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 अपनी शुरुआत के साथ ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यह शो सिर्फ दर्शकों के बीच ट्रेंड ही नहीं कर रहा, बल्कि टेलीविजन व्यूअर पॉइंट के मामले में भी आगे है। 1.6 TVR के साथ शुरुआत करते हुए पूरे हफ्ते में 1.3 TVR का औसत बनाए रखा है।

24 अगस्त को बिग बॉस 19 टेलीकास्ट हुआ था। इस बार सभी एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे दिखाए जाते हैं। इसके बाद रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है। बिग बॉस खबरी के मुताबिक, इस स्लॉट में शो ने लॉन्च एपिसोड में 1.6 TVR के साथ शो ने जबरदस्त शुरुआत की है, और पूरे हफ्ते में इसका औसत रेटिंग 1.3 TVR बना हुआ है।

जियो हॉटस्टार पर बिग बॉस ने इस सीजन में अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पिछली सीजन की तुलना में 2.3 गुना अधिक पहुंच और 2.4 गुना अधिक वॉच-टाइम हासिल किया है। साथ ही सभी रियलिटी शो से भी आगे है।

24 अगस्त से शुरू हुआ शो

बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से हुई है। हर बार की तरह इस बार भी शो में काफी कुछ नया देखने को मिला है। लेकिन इस बार का कॉन्सेप्ट और भी ज्यादा दिलचस्प है। इस बार शो की थीम डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र रखी गई है। इसी थीम के आधार पर बिग बॉस हाउस पूरी तरह से डिजाइन किया गया है। इस बार सलमान खान का अंदाज एकदम अलग होगा। इस बार यह शो 3 महीने के बजाय 5.5 महीने तक चलेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply