बिहार में इस साल के आखिर तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच सामने आया है कि निर्वाचन आयोग जल्दी ही बिहार के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आोग बिहार में चुनाव की तारीखों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का भी ऐलान कर सकता है.
ईटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुआई में एक टीम बिहार का दौरा कर सकती है. इस दौरे के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनावों की तारीखों का जल्द ही ऐलान हो सकता है.
दशहरा और दिवाली के बीच हो सकता है ऐलान
बिहार विधानसभा का कार्यकाल 21 नवंबर को पूरा हो रहा है, जिसके पहले ही राज्य में चुनाव कराए जाएंगे. त्योहारों का मौसम देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दशहरा (2 अक्टूबर) और दिवाली (19 अक्टूबर) के बीच निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है. बिहार के लोकपर्व छठ पूजा के भी चुनावी कार्यक्रम के बीच पड़ने की संभावना है.
30 सितंबर को जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट
चुनाव आयोग की योजना के अनुसार, 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव आयोग इस बार दो से तीन चरणों में चुनाव करा सकता है. पिछले विधानसभा चुनाव में तीन चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को कराई गई थी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को हुई थी.
2020 में किस पार्टी की कितनी सीटें?
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. 2020 के चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल किया था, लेकिन इस बार सियासी समीकरण बदल गए हैं. मौजूदा समय में एनडीए के पास 132 सीटें हैं, जिनमें बीजेपी की 78, जेडीयू की 45, जीतनराम मांझी की चार सीटें हैं. वहीं महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं, जिसमें आरजेडी के पास 75, कांग्रेस की 19 और वाम दलों की 16 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें- छठ और दिवाली से पहले GST 2.0 लागू, बिहार चुनाव से लेकर त्योहारों पर होगा क्या असर?