Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय! कांग्रेस को 66 सीट दिए जाने की चर्चा पर क्या बोले मुकेश सहनी?

Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय! कांग्रेस को 66 सीट दिए जाने की चर्चा पर क्या बोले मुकेश सहनी?


वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को एबीपी न्यूज से सीट बंटवारे और महागठबंधन में अपनी पार्टी की भूमिका पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत अच्छी चल रही है. सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है और उनकी पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस को 66 सीट दिए जाने पर क्या कहा?

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैठक में सीटों की संख्या पर तो कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन 121 सीटों पर उम्मीदवारों की उपलब्धता और जीत की संभावना पर विचार किया गया. कांग्रेस को 66 सीट दिए जाने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. अभी सीटों के बंटवारे पर कोई बात नहीं हुई है. 

वहीं मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी के लिए 60 सीटों और उपमुख्यमंत्री पद की बात कही. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी 60 से 55 और फिर 51 सीटों पर समझौता करने को तैयार है. सहनी ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ में अपनी पार्टी को मिले समर्थन का जिक्र किया और कहा कि उपचुनाव में वीआईपी को 13-14% वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि “डिप्टी सीएम वीआईपी पार्टी से ही होगा”.

तेजस्वी यादव को बताया मुख्यमंत्री का चेहरा

सहनी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बताया. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि “सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है और पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. हम हर सीट पर चर्चा कर रहे हैं. हमारी बातचीत बहुत सुचारू रूप से चल रही है. हमें तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है. महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है.”

उन्होंने एक रैली में प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाले वीडियो पर भी बात की और इसे एक समर्थक की हरकत बताया और कहा कि वह व्यक्ति बीजेपी का आदमी था. साहनी ने बीजेपी पर असली मुद्दों से भटकने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: बिहार: सीट बंटवारे से पहले ही नीतीश कुमार ने खेला बड़ा दांव, इस सीट पर उतार दिया उम्मीदवार



Source link

Leave a Reply