Rani Mukerji Mardaani 3 poster released on Navratri | नवरात्रि पर रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का पोस्टर जारी: हाथ में बंदूक लेकर एक्शन मोड में दिखीं; 2026 को फिल्म होगी रिलीज

Rani Mukerji Mardaani 3 poster released on Navratri | नवरात्रि पर रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का पोस्टर जारी: हाथ में बंदूक लेकर एक्शन मोड में दिखीं; 2026 को फिल्म होगी रिलीज


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। पहले ही दिन यशराज फिल्म्स ने रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें अच्छाई और बुराई के बीच होने वाले महायुद्ध की झलक देखने को मिलती है।

यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ‘मर्दानी 3’ का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में एक हाथ बंदूक थामे हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि चेहरा नजर नहीं आता, लेकिन हाथ में बंधी घड़ी और कलावे को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि यह रानी मुखर्जी का ही हाथ है। पोस्टर के साथ ‘ऐगिरी नंदिनी’ मंत्र की शक्तिशाली ध्वनि जोड़ी गई है, जो मां दुर्गा की उस शक्ति का प्रतीक है जब उन्होंने महिषासुर का वध किया था।

मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, नवरात्रि के शुभ दिन पर यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए मर्दानी 3 में शीर्ष पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय में नजर आएंगी। हालांकि, इस बार फिल्म में कौन विलेन होगा इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बन रही फिल्म को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा कर रहे है। बता दें, 2014 में मर्दानी और 2019 में मर्दानी 2 रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply