Father Dharmendra feared Bobby Deol’s kidnapping after his friend got kidnapped, police warn them, billa ranga | धर्मेंद्र को था बॉबी देओल की किडनैपिंग का डर: दोस्त की किडनैपिंग के बाद घर से निकलने की इजाजत नहीं थी, पुलिस ने किया था बिल्ला-रंगा से सचेत

Father Dharmendra feared Bobby Deol’s kidnapping after his friend got kidnapped, police warn them, billa ranga | धर्मेंद्र को था बॉबी देओल की किडनैपिंग का डर: दोस्त की किडनैपिंग के बाद घर से निकलने की इजाजत नहीं थी, पुलिस ने किया था बिल्ला-रंगा से सचेत


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के चलते सुर्खियों में बने हुए एक्टर बॉबी देओल ने बताया है कि बचपन में उनके पिता धर्मेंद्र ने किडनैपिंग के डर से उन्हें घर में बंद कर दिया था। बॉबी देओल 6वीं क्लास में थे, जब बिल्ला रंगा गैंग बड़ी संख्या में बच्चों को किडनैप कर रहे थे। इस दौरान बॉबी के एक दोस्त की किडनैपिंग हुई थी। उस बच्चे ने रंगा बिल्ला के सामने बॉबी देओल का नाम लिया था, जिसकी खबर पुलिस ने धर्मेंद्र को दी थी।

बॉबी देओल ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में इस किस्से को शेयर किया। उन्होंने कहा- ‘मतलब ऐसा था कि स्कूल से घर आओ, बस घर पर रहो। मुझे घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। मेरे पिता बहुत प्रोटेक्टिव थे। साइकिल भी मैंने घर के अंदर सीखा। घर से बाहर जाने की परमिशन नहीं थी। बिल्ला रंगा दो आदमी थे, जो बच्चों को किडनैप करते थे, उन्हें मारते थे और फिरोती मांगते थे। बहुत दुखद था।’

बॉबी ने कहा- ‘मैं 6वीं क्लास में था। मेरा एक दोस्त था, उसका हाथ टूटा था, प्लास्टर बंधा था, वो किडनैप हो गया था। लेकिन वो सब में बहुत खुशकिस्मत रहा क्योंकि उस समय बिल्ला और रंगा के बीच कुछ कन्फ्यूजन हो गई थी और पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी। वो वहां से निकल भागा और उसको कोई पान की दुकान के पास छोड़ कर भाग गया। तो वो पान वाले ने उसको देखा कि ये बच्चा कोई अच्छे घर का दिखता है। उसका एड्रेस पता किया। उसको लेकर गया घर पर। फिर पुलिस आई मेरे घर पर। मेरे पापा को बोलने लगी कि वो बच्चा बच गया। बिल्ला रंगा ने इससे पूछा था कि स्कूल में और कौन-कौन है, तो उसने आपके बेटे का नाम लिया, तो आप थोड़ा ध्यान रखना। मैं 6वीं में था। मेरा स्कूल शाम को 4-5 बजे खत्म होता था। मैं स्कूल पर ही रहता था और घर पर आकर घर पर ही रहता था। कहीं जाने की परमिशन नहीं थी।’

बॉबी देओल ने बताया है कि इस घटना के बाद जब वो कॉलेज भी गए तो पेरेंट्स ने उन पर रिस्ट्रिक्शन्स लगा रखी थीं। उन्हें दोस्तों के घर होने वाली पार्टीज में नहीं जाने दिया जाता था। वहीं मां ने नियम बना रखा था कि उन्हें 9 बजे से पहले घर आना होगा। जब बिल्ला रंगा पकड़े गए और उन्हें फांसी हुई, तब भी ये रूल्स नहीं बदले गए।

बॉबी ने कहा कि जो दोस्त किडनैप हुआ था, वो भी पार्टी करता था, लेकिन उन्हें वहां जाने की परमिशन नहीं मिलती थी।



Source link

Leave a Reply