Mansa Ankush wins Gold Medal Asian Fencing Cadet Cup 2025| Punjab News| Mansa News | मानसा के खिलाड़ियों ने जीते मेडल: उत्तराखंड में एशियाई फेंसिंग कैडेट कप, अंकुश ने गोल्ड और इशिता ने जीता ब्रॉन्ज – Mansa News

Mansa Ankush wins Gold Medal Asian Fencing Cadet Cup 2025| Punjab News| Mansa News | मानसा के खिलाड़ियों ने जीते मेडल: उत्तराखंड में एशियाई फेंसिंग कैडेट कप, अंकुश ने गोल्ड और इशिता ने जीता ब्रॉन्ज – Mansa News


मानसा रेलवे स्टेशन पर स्वर्ण पदक विजेता अंकुश का स्वागत।

पंजाब के मानसा के अंकुश ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित 4 दिवसीय एशियाई फेंसिंग कैडेट कप 2025 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। व्यक्तिगत वर्ग में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। इसी प्रतियोगिता में मानसा की इशिता ने भी कांस्य पदक जीता।

.

इस प्रतियोगिता में 18 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों का मानसा रेलवे स्टेशन पर स्थानीय विधायक और नागरिकों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। खिलाड़ियों को खुली जीप में बैठाकर शहर में विजय जुलूस निकाला गया।

इस दौरान विधायक डॉ. विजय सिंगला, प्रेम कुमार अरोड़ा और पंजाब फेंसिंग के प्रधान धर्मेंद्र आहलूवालिया ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया। विधायक ने खिलाड़ियों को सरकारी मदद का आश्वासन दिया।

एशियाई फेंसिंग कैडेट कप 2025 में अंकुश ने स्वर्ण पदक जीता

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित चार दिवसीय एशियाई फेंसिंग कैडेट कप 2025 का आयोजन किया गया। इसमें में मानसा के अंकुश ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अंकुश ने टीम इवेंट में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं व्यक्तिगत वर्ग में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया।

मानसा रेलवे स्टेशन पर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते विधायक विजय सिंगला और अन्य लोग।

मानसा रेलवे स्टेशन पर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते विधायक विजय सिंगला और अन्य लोग।

मानसा में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

एशियाई फेंसिंग कैडेट कप 2025 में पदक जीतकर वापस लौटे विजेता खिलाड़ियों का मानसा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। विधायक डॉ. विजय सिंगला, प्रेम कुमार अरोड़ा और पंजाब फेंसिंग के प्रधान धर्मेंद्र आहलूवालिया रेलवे स्टेशन पर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करने पहुंचे।

स्थानीय विधायक और नागरिकों ने फूलमालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत किया। इसके बाद खिलाड़ियों को खुली जीप में बैठाकर शहर में विजयी जुलूस निकाला गया।

ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीतना सपना है

इस दौरान स्वर्ण पदक विजेता अंकुश जिंदल ने कहा कि उनका सपना ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीतने का है। विधायक डॉ. विजय सिंगला ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गर्व जताया। विधायक ने खिलाड़ियों को सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया। बाबा फरीद स्कूल उभभा के प्रबंधक राज उभभा, बृज लाल और अन्य स्टाफ ने भी खिलाड़ियों का स्वागत किया।



Source link

Leave a Reply