- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pakistan Vs Sri Lanka: Do Or Die Match Today, It Will Be Difficult For The Losing Team To Play In The Final
स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप में ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भी भिड़ सकती हैं। उसके लिए आज सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ जीतना होगा। वहीं अगर टीम हार गई तो उनका फाइनल में पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा।
श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों को इस राउंड में अपना-अपना पहला मैच गंवाना पड़ा। पाकिस्तान को भारत, वहीं श्रीलंका को बांग्लादेश ने हराया। ऐसे में दोनों ही टीमों को फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखनी हैं तो आज का मैच जीतना ही होगा। आज का मैच हारने वाली टीम का खिताबी मुकाबले में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
एशिया कप का गणित…
खराब रन रेट के कारण पाकिस्तान चौथे नंबर पर सुपर-4 स्टेज में 2 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारत पहले और बांग्लादेश दूसरे नंबर पर हैं। दोनों के 2-2 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण टीम इंडिया टॉप पर है। श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर हैं। दोनों का कोई अंक नहीं है, लेकिन खराब रन रेट के कारण पाकिस्तान आखिरी नंबर पर है।
आज का मैच जीतने वाली टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर अपनी पोजिशन मजबूत कर लेगी। अगर जीत का अंतर बड़ा रहा तो टीम बेहतर रन रेट के साथ बांग्लादेश या भारत को पीछे कर नंबर-1 पर भी पहुंच सकती है। फिर आखिरी मैच जीतकर टीम फाइनल में अपनी जगह बना सकती है।

फाइनल में कैसे भिड़ेंगे भारत-पाक? भारत और पाकिस्तान के बीच इस एशिया कप में 2 मैच हो चुके हैं। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड दोनों में टीम इंडिया ने दबदबा दिखाकर मैच जीता। सुपर-4 स्टेज से टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच जीतने पड़ेंगे।
वहीं पाकिस्तान को भी फाइनल खेलना है तो टीम को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी 2 मैच जीतने होंगे। इस सिचुएशन में भारत 6 और पाकिस्तान 4 पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें बाहर हो जाएंगी। खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में होना है।

आज हारने वाली टीम का फाइनल खेलना मुश्किल पाकिस्तान ने अगर मैच जीता तो टीम का आखिरी मैच बांग्लादेश से 25 सितंबर से होगा। इसे जीतकर टीम 4 पॉइंट्स हासिल कर लेगी और फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को अपने हाथ में रखेगी। वहीं आज हारने पर टीम को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। साथ ही श्रीलंका और बांग्लादेश के बाकी मैचों में हारने की दुआ करनी होगी।
श्रीलंका ने आज का मैच जीत लिया तो टीम का आखिरी मैच फिर 26 सितंबर को भारत से होगा। यहां जीतकर टीम 4 पॉइंट्स हासिल कर लेगी और फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखेंगी। हालांकि, आखिरी 2 में से एक भी मुकाबला हारने पर श्रीलंका को 3 में से 2 टीमों के 2-2 मैच हारने की दुआ करनी होगी। साथ ही अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर भी रखना होगा।

भारत अगला मैच जीतकर स्थिति मजबूत कर लेगी भारत और बांग्लादेश ने सुपर-4 राउंड में 1-1 मैच जीतकर टॉप-2 पोजिशन हासिल कर ली है। अब दोनों टीमें 24 सितंबर को आमने-सामने होंगी। यहां जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जीतना ही पड़ेगा। इनमें से किसी भी टीम ने आखिरी दोनों मैच गंवा दिए तो फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी नतीजों पर निर्भर रहना पड़ जाएगा।