- Hindi News
- Sports
- China Masters 2025 Badminton; Satwiksairaj Rankireddy | Chirag Shetty
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सात्विक-चिराग पिछले हफ्ते हॉन्गकॉन्ग ओपन में रनरन-अप रहे थे।
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मेंस डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
हालांकि, मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए।
सात्विक-चिराग ने मलेशियाई जोड़ी को सीधे गेम में हराया सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशिया के जुनैदी अरिफ और रॉय किंग याप को सीधे गेम में 24-22, 21-13 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला।
पहला गेम काफी रोमांचक रहा, जिसमें स्कोर अंत तक बराबरी पर था, लेकिन भारतीय जोड़ी ने आखिरकार 21 मिनट में इसे 24-22 से जीत लिया।
दूसरे गेम में सात्विक-चिराग ने शुरुआत में बढ़त बनाई। मलेशियाई जोड़ी ने 5-5 से बराबरी की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने 11-6 की बढ़त लेते हुए गेम को आसानी से 21-13 से अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य सेन पहले ही राउंड में बाहर हॉन्गकॉन्ग ओपन के रनर-अप रहे लक्ष्य सेन को मेंस सिंगल्स में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव ने 11-21, 10-21 से हराया। यह मुकाबला सिर्फ 30 मिनट तक चला। लक्ष्य की हार के साथ ही भारत का मेंस सिंगल्स में सफर खत्म हो गया। इससे पहले आयुष शेट्टी भी पहले राउंड में हार गए थे।
वहीं, मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को निराशा मिली। ध्रुव कपिला और तनिशा क्रास्टो की जोड़ी को दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग के खिलाफ 19-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य को पहले राउंड में फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से हार का सामना करना पड़ा।
विमेंस सिंगल्स में पी.वी सिंधु भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं विमेंस सिंगल्स में पी.वी. सिंधु ने सोमवार को अपने पहले राउंड का मुकाबला जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अब उनका अगला मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ होगा।
______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान एशिया कप से हटने पर आज फैसला लेगा:रात को UAE से मुकाबला, दावा- विवादित रैफरी को ICC आज रेस्ट दे सकती है

पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आगे खेलने या हटने पर आज फैसला लेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार देर रात बयान जारी कर कहा कि इस मामले पर अभी विचार चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट के हित को देखते हुए अंतिम फैसला लिया जाएगा। पूरी खबर