गाजा पर इजराइल का कहर, विरोध में आधी दुनिया!
इजराइल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है, जिससे गाजा सिटी और शरणार्थी शिविरों में 40 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें 19 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. गाजा में भुखमरी से हर तीन घंटे में एक बच्चा दम तोड़ रहा है, और 60,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस क्रूरता के विरोध में आधी दुनिया एकजुट हो गई है.