India vs Australia U19 ODI Match Update; Abhigyan Kundu | Vedant Trivedi | भारत की जीत में चमके अभिज्ञान, वेदांत और हेनिल: पहले अंडर-19 मेंस वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया

India vs Australia U19 ODI Match Update; Abhigyan Kundu | Vedant Trivedi | भारत की जीत में चमके अभिज्ञान, वेदांत और हेनिल: पहले अंडर-19 मेंस वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया


स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
अभिज्ञान ()बैटिंग करते हुए) 74 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। - Dainik Bhaskar

अभिज्ञान ()बैटिंग करते हुए) 74 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत की अंडर-19 टीम ने पहले वनडे टीम में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

रविवार को ब्रिस्बेन के इयान हिली ओवल मैदान पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 225 रन बनाए। जबाव में भारतीय टीम ने 30.3 में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विल मालाजुक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।

मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विल मालाजुक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।

जॉन जेम्स ने अर्धशतकीय पारी खेली ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉन जेम्स ने शानदार पारी खेली। उन्होंने नाबाद 77 रन बनाए। वे टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनकी पारी में छह चौके और एक सिक्स शामिल रहा। उनके अलावा, टॉम होग ने 41, स्टीवन होगन ने 39 और कप्तान विल मालाजुक 17 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से हेनिल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। हेनिल के अलावा किशन और कनिष्क चौहान ने दो-दो विकेट लिए।

अभिज्ञान प्लेयर ऑफ द मैच 226 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत दी। उन्होंने 22 बॉल पर 38 रन बनाए। उन्हें हेडन शिलर ने आउट किया। वैभव के आउट होने के अगले ओवर में कप्तान आयुष महात्रे भी आउट हो गए। आयुष 6 रन ही बना सके। इसके बाद वेदांत और अभिज्ञान ने भारत की पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

अभिज्ञान 74 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए। वेदांत ने नाबाद 61 रन बनाए। अभिज्ञान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 24 सितंबर को होगा, जबकि तीसरा वनडे मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगी। सीरीज का पहला फोर-डे टेस्ट मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

——————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एशिया कप में आज फिर भारत vs पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप में जीत की हैट्रिक बना चुकी भारतीय टीम आज सुपर-4 राउंड में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया था। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 पर होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply