MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनका खेल नहीं बल्कि उनका शानदार कार कलेक्शन बना है. एमएस धोनी हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची की सड़कों पर अपनी विंटेज रोल्स-रॉयस कार के साथ नजर आए. जैसे ही उन्होंने यह कार अपने फार्महाउस से बाहर निकाली, लोगों की निगाहें उन पर थम गईं.
धोनी की कार के पीछे भागे उनके कुछ फैंस
धोनी का कार और बाइक प्रेम किसी से छुपा नहीं है. वह समय-समय पर अपनी लग्जरी गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने अपनी रोल्स-रॉयस कार को ड्राइव किया, जो देखने में बेहद क्लासिक और शाही अंदाज की लग रही थी. रांची की सड़कों पर जब यह कार चली तो वहां मौजूद फैंस हैरान रह गए और उनकी कार के पीछे भागने लगे. कई लोगों ने मोबाइल निकालकर वीडियो भी बनाए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
MS Dhoni with his vintage Rolls-Royce on the streets of Ranchi 😍 pic.twitter.com/svT4agvKwN
— Ne𝟘n (@7_MSDthala) September 7, 2025