Alia Bhatt’s daughter Rhea gets a vanity van | आलिया भट्ट की बेटी राहा को मिलती है वैनिटी वैन: महेश भट्ट ने दी जानकारी, कहा- वह जगह लगभग मंदिर जैसी थी

Alia Bhatt’s daughter Rhea gets a vanity van | आलिया भट्ट की बेटी राहा को मिलती है वैनिटी वैन: महेश भट्ट ने दी जानकारी, कहा- वह जगह लगभग मंदिर जैसी थी


31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा अभी 3 साल की भी नहीं हुई है, लेकिन सेट पर उन्हें वैनिटी वैन दी जाती है। यह बात आलिया के पिता और फिल्ममेकर महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताई।

महेश भट्ट ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए कहा, “आलिया ने शादी की, बेटी हुई और वह काम भी करती हैं। वह हाल ही में गुच्ची के एक इवेंट के लिए मिलान गई थी, अपनी बेटी को साथ लेकर। मैंने हाल ही में उनके साथ एक एड शूट किया था और वहां मिस्टर बच्चन भी थे। उस दौरान मैने देखा कि राहा के लिए एक वैनिटी वैन थी।

महेश भट्ट ने आगे बताया, आलिया ने कहा, ‘पापा, क्यों न आप राहा के कमरे में बैठ जाएं?’ मैं वहां नहीं गया, क्योंकि वह जगह एक नर्सरी स्कूल जैसी लग रही थी। वह लगभग मंदिर जैसी थी। मैंने कहा, ‘नहीं, नहीं, पुराना आदमी वहां नहीं जा सकता।’ यह नई पीढ़ी की हीरोइन हैं। वह काम करती हैं, पेरेंटिंग करती हैं और बेबी को साथ लेकर इवेंट्स में जाती हैं।”

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था।

बता दें कि महेश भट्ट का यह बयान उस समय आया जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स की मांगों को लेकर बहस चल रही है।

हाल ही में बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान ने कोमल नाहटा के साथ बातचीत में स्टार्स की प्रोड्यूसर्स से मांगों की आलोचना की थी।

आमिर ने कहा था, ‘मैंने सुना है कि आज के स्टार्स अपने ड्राइवर के पैसे खुद नहीं देते। वे प्रोड्यूसर से पैसे देने को कहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, प्रोड्यूसर उनके स्पॉट बॉय का भी खर्च उठाता है, लेकिन यह रुकता नहीं। वे प्रोड्यूसर से अपने ट्रेनर और कुक का खर्च भी मांगते हैं। मैंने सुना है कि अब वे सेट पर लाइव किचन रखते हैं और प्रोड्यूसर से उसका खर्च भी मांगते हैं। वे किचन और जिम के लिए कई वैनिटी वैन की भी डिमांड करते हैं।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply