NATO का रूस को कड़ा संदेश, पुतिन की परमाणु धमकी से दुनिया चिंतित, देखें
आज यूक्रेन रूस युद्ध को लेकर नैटो ने अपने सदस्य देशों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा आदेश जारी किया है. नैटो ने साफ किया है कि यदि रूसी लड़ाकू विमान या ड्रोन उसके एयरस्पेस में दाखिल हुए तो मिसाइल से पलटवार होगा. इसका मतलब है कि नैटो देशों ने रूस पर हमले को हरी झंडी दे दी है. यूक्रेन मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन बहुत जल्द ड्रोन से यूरोप पर हमला कर सकते हैं. रूस ने अपने घातक ड्रोन को अपग्रेड किया है, जो 2500 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकता है.