Gill repeated Kohli’s 10-year-old record ind vs wi moments, records | गिल ने दिखाई कोहली जैसी हिम्मत: 300 रन से कम की बढ़त के बावजूद वेस्टइंडीज को दिया फॉलोऑन, कुलदीप को पांचवीं बार 5 विकेट

Gill repeated Kohli’s 10-year-old record ind vs wi moments, records | गिल ने दिखाई कोहली जैसी हिम्मत: 300 रन से कम की बढ़त के बावजूद वेस्टइंडीज को दिया फॉलोऑन, कुलदीप को पांचवीं बार 5 विकेट


नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन भारत के फॉलोऑन देने के बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी 97 रन पीछे है। रविवार को कैरिबियाई टीम की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी।

तीसरे दिन के खेल में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कोहली के 10 साल पुराने कारनामे को दोहराया। कुलदीप यादव सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर (चाइनामैन) बॉलर बने। भारतीय बॉलर्स ने वेस्टइंडीज के 4 बैटर्स को बोल्ड किया।

पढ़िए दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स। शुरुआत रिकॉर्ड्स से…

1. भारत ने 10 साल बाद 300 से कम की बढ़त पर फॉलोऑन दिया भारतीय टीम ने 10 साल बाद किसी टेस्ट मैच में 300 रन से कम की बढ़त होने के बावजूद विपक्षी टीम को फॉलोऑन के लिए बुलाया। इससे पहले आखिरी बार विराट कोहली ने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह में ऐसा किया था।

2. कुलदीप ने 15 मैचों में पांचवीं बार पारी में 5 विकेट लिया भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर (चाइनामैन) के तौर पर सबसे तेज 5 विकेट हॉल लिया है। कुलदीप यादव ने केवल 15 टेस्ट मैचों में 5 बार 5 विकेट हॉल लेकर इंग्लैंड के जॉनी वॉर्डल की बराबरी कर ली है। वॉर्डल ने ऐसा करने के लिए 28 टेस्ट मैच लिए थे। उन्होंने 1957 में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिया था।

3. शाई होप ने 31 पारियों के बाद फिफ्टी लगाई वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप दो 50+ स्कोर के बीच सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी बने। होप ने लगातार 31 पारियों तक 50 या उससे अधिक का स्कोर नहीं बनाया था। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ मैल्कम मार्शल हैं, जिन्होंने 1988 से 1991 के बीच 32 पारियां ली थी।

4. वेस्टइंडीज के लिए पिछले 5 टेस्ट में 50+ स्कोर करने वाले सिर्फ तीन खिलाड़ी पिछले 5 टेस्ट मैचों में, वेस्टइंडीज की टीम के लिए 50 या उससे अधिक रन की पारी खेलने का कारनामा सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने किया है। इन तीनों में, ब्रैंडन किंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रन बनाए थे। इसके अलावा, भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में जॉन कैम्पबेल 87 और शाई होप 66 रन बनाकर नाबाद है।

मोमेंट्स- भारतीय बॉलर्स ने वेस्टइंडीज के 4 प्लेयर्स को बोल्ड किया 1. कुलदीप यादव ने शाई होप को बोल्ड किया 50वें ओवर में वेस्टइंडीज ने 5वां विकेट गंवाया। शाई होप 36 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप ने शाई को अंदर आती हुई बॉल फेंकी, जिसे वे समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए।

शाई होप 36 रन बनाकर बोल्ड हुए।

शाई होप 36 रन बनाकर बोल्ड हुए।

2. सिराज को पहला विकेट, वारिकन बोल्ड हुए 57वें ओवर में जोमेल वारिकन को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। सिराज की अंदर आती हुई फुल गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज वारिकन ने ड्राइव शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद अंदर आई और उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे स्टंप्स से जा टकराई। विकेट लेते ही सिराज ने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया।

जोमेल वारिकन एक रन बनाकर बोल्ड हुए।

जोमेल वारिकन एक रन बनाकर बोल्ड हुए।

3. बुमराह की यॉर्कर पर खैरी पीयर बोल्ड 73वें ओवर में वेस्टइंडीज ने 9वां विकेट गंवाया। लंच के बाद के ओवर की 5वीं बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने खैरी पीयर को बोल्ड किया। बुमराह ने रिवर्स स्विंग यॉर्कर से पीयर को आउट किया।

बुमराह ने ऑफ स्टंप पर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। पीयर गेंद को समझ नहीं पाए, जो उनके बल्ले के बाहरी किनारे को चकमा देती हुई बॉल सीधे ऑफ स्टंप से जा टकराई।

जसप्रीत बुमराह ने खैरी पीयर को 23 रन पर बोल्ड कर दिया।

जसप्रीत बुमराह ने खैरी पीयर को 23 रन पर बोल्ड कर दिया।

4. गिल का डाइविंग कैच वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी के नौवें ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया। सिराज ने ओवर की तीसरी बॉल शॉर्ट फेंकी, जिस पर चंद्रपॉल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन, वे पूरी तरह से चूक गए। गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और मिड-ऑन की तरफ हवा में उछल गई।

ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डर से आगे गिर जाएगी, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने मिड-विकेट से पीछे की तरफ दौड़ लगाई और डाइव लगाकर कैच लपक लिया।

शुभमन गिल ने तेगनारायण चंद्रपॉल का कैच पकड़ा।

शुभमन गिल ने तेगनारायण चंद्रपॉल का कैच पकड़ा।

5. सुंदर ने एथनाज को बोल्ड किया 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने एलीक एथनाज को बोल्ड कर दिया। एथनाज ने सामने की तरफ डिफेंस करने की कोशिश की। बॉल उनके बैट और पैड के बीच से निकल गई और वे बोल्ड हो गए।

दूसरी पारी में एलीक एथनाज 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

दूसरी पारी में एलीक एथनाज 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply