Bollywood rapper Badshah suffers eye injury photos | Bollywood | rapper Badshah | Punjab | बॉलीवुड रैपर बादशाह की आंख में चोट लगी: सूजी आंख, चेहरा बिगड़ा, तस्वीरें शेयर कर लिखा- जैसे अवतार जी का मुक्का हिट किया हो – Jalandhar News

Bollywood rapper Badshah suffers eye injury photos | Bollywood | rapper Badshah | Punjab | बॉलीवुड रैपर बादशाह की आंख में चोट लगी: सूजी आंख, चेहरा बिगड़ा, तस्वीरें शेयर कर लिखा- जैसे अवतार जी का मुक्का हिट किया हो – Jalandhar News


रैपर बादशाह की आंख पर चोट आई है। (फाइल फोटो)

ग्लोबल पॉप और हिप-हॉप स्टार बादशाह की आंख में चोट लग गई है। बादशाह ने खुद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी। पहली तस्वीर में उनकी सूजी आंख और बिगड़ा हुआ चेहरा दिख रहा है। दूसरी तस्वीर में उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई है।

.

वहीं मंगलवार (23 सितंबर) को बादशाह का नया पार्टी गाना ‘कोकैना’ रिलीज हो गया है। यह गाना सारेगामा म्यूजिक ने जारी किया है और इसमें बादशाह के साथ पंजाबी सिंगर सिमरन कौर ढडली और एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज भी हैं।

रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही इस गाने को 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने में बादशाह का म्यूजिक और आवाज दोनों शामिल हैं।

चोट आने के बाद बादशाह की तस्वीरें।

चोट आने के बाद बादशाह की तस्वीरें।

चोट को लेकर इंस्टाग्राम पर जानकारी दी बादशाह ने अपनी चोट के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा कि उनकी आंख “अवतार जी के मुक्के जैसा” लग रही है।

उन्होंने पोस्ट में #बदमाश और #कोकैना जैसे हैशटैग भी लगाए और सितंबर 2025 में आने वाले अपने नए गाने की झलक दिखाई। फैंस ने उनकी चिंता जताई और जल्दी ठीक होने की दुआ की।

गाने बावला पर कानूनी विवाद में फंसे बादशाह अपने हिट गाने ‘बावला’ को लेकर कानूनी विवाद में फंसे हैं। करनाल की यूनिसिस इंफोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने उन पर आरोप लगाया है कि गाना पूरा होने और रिलीज होने के बाद भी उन्हें पूरी रकम नहीं मिली।

कंपनी का कहना है कि बादशाह और उनकी एजेंसी पर करीब 2 करोड़ 88 लाख रुपए का बकाया है। करनाल की कॉमर्शियल कोर्ट ने कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पहले से जमा 1 करोड़ 70 लाख रुपए की एफडीआर को सुरक्षित कर लिया था।

16 अगस्त को आए ताजा आदेश में कोर्ट ने बादशाह को 50 लाख रुपए की अतिरिक्त एफडीआर जमा करने का निर्देश दिया, ताकि कंपनी का बकाया सुरक्षित रहे और बादशाह इसे निकालकर या संपत्ति बेचकर भुगतान से बच न सकें।



Source link

Leave a Reply