Bollywood actor Sunny Deol ate samosas in Amritsar. | अमृतसर में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने खाए समोसे: गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद दुकान पर पहुंचे, चाय पी; फिल्म की शूटिंग की – Amritsar News

Bollywood actor Sunny Deol ate samosas in Amritsar. | अमृतसर में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने खाए समोसे: गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद दुकान पर पहुंचे, चाय पी; फिल्म की शूटिंग की – Amritsar News


गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने समोसे खाए। साथ मं चाय पी।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल आज सुबह-सुबह पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनका बेटा करण देओल और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। माथा टेकने के बाद सनी देओल शहर की मशहूर ज्ञानी दी चाय पी और समोसे खाए।

.

इस दौरान उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ज्ञानी, ज्ञानी की चाय पी रहा। वहीं उन्होंने चटनी के लिए मना करते हुए कहा कि बस चाय और समोसे ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर आकर दिल खुश हो गया। ज्ञानी की चाय तो बस, वाहेगुरु की मेहर है।

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए जाते हुए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल।

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए जाते हुए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल।

फिल्म की शूटिंग करके मुंबई लौट सनी देओल सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ अमृतसर में फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग कर रहे थे। आ ही वह शूटिंग खत्म करके मुंबई के लिए रवाना हुए। फिल्म लाहौर 1947 असगर वजाहत के चर्चित नाटक जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नई पर आधारित है, जो 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं और निर्माण आमिर खान द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह भी दिखाई देंगे।

इन जगह पर हुई फिल्म की शूटिंग अमृतसर में फिल्म की शूटिंग खालसा कॉलेज, खासा और अटारी रेलवे स्टेशन पर की गई है। इस दौरान कई फैंस ने गोल्डन टेंपल और खालसा कॉलेज के बाहर उनसे मिलने की कोशिश की।

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद सनी देओल मुंबई लौट गए।

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद सनी देओल मुंबई लौट गए।



Source link

Leave a Reply