जंग के मैदान में दुश्मन को धूल चटाने को BSF का ‘ड्रोन वॉरफेयर स्कूल’, देखें रिपोर्ट

जंग के मैदान में दुश्मन को धूल चटाने को BSF का ‘ड्रोन वॉरफेयर स्कूल’, देखें रिपोर्ट


जंग के मैदान में दुश्मन को धूल चटाने को BSF का ‘ड्रोन वॉरफेयर स्कूल’, देखें रिपोर्ट

ग्वालियर के टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ‘स्कूल ऑफ ड्रोन वॉरफेयर’ की शुरुआत की है. यहां हर वर्ष 500 ड्रोन योद्धा तैयार किए जाएंगे.जहां जवानों को ड्रोन उड़ाने से लेकर दुश्मन के ड्रोन गिराने तक की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें एआई की मदद से ट्रैकिंग, विस्फोटक से निपटना, रात के ऑपरेशन और रेडियो फ्रीक्वेंसी को जाम करना शामिल है.





Source link

Leave a Reply