amritsar abhijot passes away sonu sood support | जिंदगी की जंग हारा अमृतसर का 8 साल का अभिजोत: एक्टर सोनू सूद ने कहा- माता-पिता का रखूंगा ख्याल, किडनी की बीमारी से था ग्रस्त – Amritsar News

amritsar abhijot passes away sonu sood support | जिंदगी की जंग हारा अमृतसर का 8 साल का अभिजोत: एक्टर सोनू सूद ने कहा- माता-पिता का रखूंगा ख्याल, किडनी की बीमारी से था ग्रस्त – Amritsar News


अस्पताल में अभिजोत से मिलने पहुंचे साेनू सूद, फाइल फोटो।

पंजाब के अमृतसर जिले के गांव तलवंडी राय दादू का आठ वर्षीय मासूम अभिजोत सिंह, जो लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी नेफ्रोटिक सिंड्रोम से जूझ रहा था, आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। उसकी कहानी पहली बार तब सामने आई थी, जब पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान

.

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, ने अभिजोत की मौत की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने भावुक संदेश में लिखा – “अभिजोत, तुम्हारी बहुत याद आएगी। अलविदा छोटे फरिश्ते… चिंता मत करो, मैं तुम्हारे माता-पिता का ख्याल रखूंगा।”

सोनू सूद द्वारा की सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी

सोनू सूद द्वारा की सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी

अभिजोत की बीमारी बेहद गंभीर थी। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी थीं और नियमित इलाज से ही वह 18 साल की उम्र तक सामान्य जीवन जी सकता था। इलाज के लिए हर दो महीने में उसे अमृतसर से चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर अस्पताल जाना पड़ता था। हर बार का सफर और दवाइयां मिलाकर करीब 45 हजार रुपए का खर्च आता था। यह रकम उसके परिवार के लिए भारी थी, क्योंकि बाढ़ में उनकी खेतीबाड़ी पूरी तरह तबाह हो गई थी और घर की आमदनी बंद हो गई थी।

उसके पिता जसबीर सिंह ने बताया था कि बाढ़ की वजह से वे गांव के उस पार जाकर दवाइयां तक नहीं ला पाए। गांव वालों को कई बार तैर कर जरूरी सामान जुटाना पड़ा। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में अभिजोत का इलाज करवाना लगभग नामुमकिन हो गया था।

सीएम भगवंत मान द्वारा दी गई जानकारी।

सीएम भगवंत मान द्वारा दी गई जानकारी।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिनेता सोनू सूद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोनों ही आगे आए। उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद का वादा किया। सोनू सूद ने खुद पंजाब जाकर अभिजोत और उसके माता-पिता से मुलाकात की थी।

उस समय पूरे गांव में उम्मीद की किरण जगी थी कि अब अभिजोत का इलाज सही ढंग से हो सकेगा और वह धीरे-धीरे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी पाएगा। उसके बाद पंजाब सरकार की ओर से उसे रेस्क्यू करवाया गया था और पीजीआई के डॉक्टर्स की मदद से उसका इलाज चल रहा था। उसका सारा इलाज पंजाब सरकार करवा रही थी।

सीएम भगवंत मान ने कहा था कि उनकी टीम अभिजोत का इलाज कर रही है और उसे 50 हजार रूपए का चेक भी दिया गया था। लेकिन तमाम कोशिशों, दवाइयों और उम्मीदों के बावजूद किस्मत ने इस मासूम का साथ नहीं दिया। अभिजोत का निधन हो गया और उसने हमेशा के लिए अपने परिवार, गाँव और पूरे पंजाब को गमगीन कर दिया।



Source link

Leave a Reply